नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (NPS Trust) ने ग्रेड ए में मैनजेर और ग्रेड बी में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एनपीएस ट्रस्ट द्वारा 30 अगस्त 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक मीडिया मार्केटिंग एण्ड सब्सक्राइबर एजुकेशन, राजभाषा, इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च, आइटी और लीगल विभागों में ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है।
इसी प्रकार, मीडिया मार्केटिंग एण्ड सब्सक्राइबर एजुकेशन और इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च में ग्रेड बी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनपीएस ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट npstrust.org.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।
उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क नहीं भरना है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। निर्धारित तारीख तक आवेदन सबमिट करने के बाद यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है या जरूर संशोधन करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आखिरी तारीख 20 सितंबर ही है।