नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी ने बड़ी जीत हासिल की है। रविवार के दिन आए नतीजे में भवानीपुर सीट पर सीएम ममता ने 58,000 से अधिक मतों से जीत हासिल की है।
उनकी सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी प्रियंका टिबरेवाल वोटों के मामले में उनसे काफी पीछे रहीं। बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है।
उपचुनाव में मिली इस जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर जश्न मनाना शुरू कर दिया। भवानीपुर सीट पर इस बड़ी जीत के साथ ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर मिली हार का बदला ले लिया है। इसके अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के रुझानों में टीएमसी बाजी मारती नजर आ रही है।