नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रही है। इस खतरनाक वायरस की सेकेंड वेव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा कोविड-19 के नए मामले दर्ज किए गए हैं।
नए मरीजों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन कोरोना के 1,03,558 केस दर्ज किए गए और 478 लोगों की मौत हुई।
इससे पहले 17 सितंबर को 97,894 केस मिले थे जो उस समय सबसे ज्यादा थे। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,25,89,067 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,65,101 हो गई।
बता दें कि इससे एक दिन पहले, कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले दर्ज किए गए थे और 513 मरीजों की मौत हो गई थी। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 52,847 लोगों ने इस खतरनाक वायरस को मात दी है।