नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार कम होते जा रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में 14,849 नए केस सामने आए। वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार नए मामलों से ज्यादा रही। ताजा आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को ठीक हुए लोगों की संख्या 16,033 रही। इसी के साथ देश में कुल एक्टिव केस घटकर 1,85,963 हो गए है। यह आंकड़े वर्ल्डोमीटर की ओर से जारी किए गए हैं।
लगातार तीसरे दिन 15 हजार से कम केस
देश में लगातार तीसरे दिन 15 हजार से कम केस आए हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, लेकिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केस में कमी आई है। वहीं इस वायरस को हराने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है। भारत में कोरोना के घटते मामले और वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत को एक्सपर्ट्स कोरोना की विदाई के रूप में देख रहे हैं।