नई दिल्ली। मौसम विभाग के द्वारा यूपी के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि यूपी के कई जिलों में 7 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं कई इलाकों में हलकी बारिश की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर के बाद मानसून पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाएं चलने की सम्भावना है।
Also Read-देश में जल्द ही लगेगी 2 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन, कोवैक्सीन को मिल सकती है मंज़ूरी
सर्द हवाओं से हलकी ठंड का आगमन हो जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो 3 दिन तक कम दबाव वाले क्षेत्रों में हलकी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि ‘लखनऊ व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कम दबाव वाले क्षेत्र बन रहे हैं। जिस वजह से भारी बारिश होगी।’
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, यूपी में होगी भारी बारिश
आगे उन्होंने कहा कि ‘जब नमी बढ़ती है तो गर्मी पैदा होती है तो कम दबाव वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना बढ़ जाती है। लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में यह स्थिति बनी रहेगी। एक दो दिनों के अंतराल के बाद दोबारा बारिश के आसार हैं। यह स्थिति छह से सात अक्टूबर तक बनी रह सकती है। इसके बाद वर्षा होने की संभावनाओं पर लगभग विराम लगता दिख रहा है।क्यूंकि तब तक पहाड़ी क्षेत्रों से सर्द हवाओं का आगमन होगा। ऐसे में कम दबाव वाले क्षेत्र नहीं बन सकेंगे। माश्चर में भी कमी आएगी। ऐसे में बारिश की संभावनाएं कम होगी।’