मुख्य समाचार
आईपीएल-8 : सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन को 7 विकेट से हराया
चंडीगढ़ | चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में शनिवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के अपने आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से मात दे दी। कसी हुई गेंदबाजी के बल पर पहले किंग्स इलेवन टीम को 130 रनों पर रोकने के बाद सुपर किंग्स ने तीन विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ सुपर किग्स का शीर्ष पर रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश पक्का हो गया, जबकि पिछले वर्ष उप-विजेता रहे किंग्स इलेवन को हार के साथ सबसे निचले पायदान पर रहते हुए टूर्नामेंट से शर्मनाक विदाई लेनी पड़ी। शुरुआती दो ओवरों में अपने दोनों शीर्ष बल्लेबाजों माइकल हसी (1) और ब्रैंडन मैक्लम (6) को सस्ते में गंवाने के बाद फॉफ दू प्लेसिस (55) और सुरेश रैना (नाबाद 41) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 92 रनों की साझेदारी की बदौलत सुपर किंग्स ने लक्ष्य की ओर सधे अंदाज में कदम बढ़ा दिए। 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिषि धवन ने प्लेसिस को क्लीन बोल्ड कर उनकी अर्धशतकीय पारी पर विराम लगाया। प्लेसिस ने इस बीच 41 गेंदें खेलीं और पांच चौका तथा एक छक्का लगाया।
प्लेसिस के जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 25) ने रैना के साथ नाबाद 32 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। रैना ने 34 गेंदों में चार चौके लगाए, जबकि धौनी ने 16 गेंदों की छोटी सी पारी में दो चौके और दो छक्के जड़े। किंग्स इलेवन की ओर से संदीप शर्मा ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और दो ओवरों में नौ रन देकर एक विकेट भी हासिल किया। हालांकि अन्य गेंदबाज टीम के औसत स्कोर का बचाव करने में असफल रहे। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे किंग्स इलेवन लगातार गिरते विकेटों के बीच वे कभी भी रन गति तेज नहीं कर पाए।
सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल (32) टीम को सर्वोच्च स्कोरर रहे तथा ऋषि धवन (नाबाद 25) के साथ सातवें विकेट के लिए निभाई गई 44 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम 100 का आंकड़ा पार कर सकी। अक्षर ने 29 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया, जबकि धवन ने 20 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्के लगाए। किंग्स इलेवन एक समय 10 ओवरों में 56 रन पर छह विकेट खो चुके थे और पूरी टीम 100 के कुल योग के भीतर सिमटती लग रही थी। लेकिन अक्षर ने डेविड मिलर (11) के साथ छठे विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को स्थिरता दी।
शीर्ष क्रम में रिद्धिमान साहा (15), मनन वोहरा (4), कप्तान जॉर्ज बेले (12) और विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (6) में से कोई भी लंबी पारी नहीं खेल सका। सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना को छोड़ सभी गेंदबाजों ने विकेट हासिल किए। पवन नेगी ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन सबसे किफायती रहे। अश्विन ने चार ओवरों में मात्र 14 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा