मुख्य समाचार
आरोपों के खिलाफ आईपीएस अधिकारी ने दिए साक्ष्य
लखनऊ। निलंबित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी सामाजिक कार्यकर्ता पत्नी डॉ नूतन ठाकुर ने उनके खिलाफ गाजियाबाद की एक महिला द्वारा लगाए गए बलात्कार के मामले में स्वयं सीओ, गोमतीनगर सत्यसेन यादव के कार्यालय में जा कर 11 पृष्ठ का प्रार्थनापत्र सौंपा। प्रार्थनापत्र में उन्होंने कई तर्कों और तथ्यों के आधार पर यह बताया कि उनके खिलाफ पंजीकृत मुक़दमा पूरी तरह झूठा है और एक बड़े षडयंत्र के तहत लिखाया गया है। उन्होंने इस षडयंत्र के पीछे खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी, सदस्य अशोक पाण्डेय और कुछ पुलिसवालों का हाथ बताया और कहा कि इस महिला का इस्तेमाल एक मोहरे के रूप में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री प्रजापति के खिलाफ मेरी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर के लोकायुक्त परिवाद के बाद यह शुरू हुआ और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव द्वारा दी गयी धमकी सार्वजनिक करने के बाद इसमें अचानक तेजी आई।
उन्होंने कहा कि महिला की फर्जी कहानी में अब तक यह भी नहीं बताया गया कि डॉ नूतन गाजियाबाद कब गयी थी, उस महिला से मुलाकात कब और कहाँ हुई, किस कथित नेता के माध्यम से हुई, उस महिला ने नौकरी दिलाने की बात इतनी आसानी से क्यों स्वीकार कर ली आदि। उन्होंने महिला के पति के समाजवादी पार्टी का सक्रीय सदस्य होने और श्री प्रजापति के ख़ास माने जाने वाले विकास वर्मा के लगातार संपर्क में रहने की बात कही।
उन्होंने रामराज कुशवाहा, एसएसआई, गोमतीनगर द्वारा 21 मई 2015 को सीजेएम कोर्ट लखनऊ में प्रेषित आख्या का उल्लेख किया जिसमे कहा गया है कि महिला के दोनों मोबाइल नंबर का 31 दिसंबर 2014 को गोमतीनगर क्षेत्र में कहीं भी लोकेशन नहीं पाया गया बल्कि उससे दस किलोमीटर दूर नाका हिंडोला अथवा चारबाग में ही लोकेशन मिला और श्री ठाकुर द्वारा जबरदस्ती अकेला पा कर सम्बन्ध बनाने की बात को असत्य और मनगढ़ंत बताया था।
अशोक खेमका व संजीव चतुर्वेदी ने दिया नैतिक समर्थन
देश के दो प्रख्यात ब्यूरोक्रेट हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका, और वर्तमान में एम्स में कार्यरत आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने फोन पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर से वार्ता की। उन्होंने श्री ठाकुर से कहा कि वे सत्य की इस लड़ाई में हृदय से पूरी तरह उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है इस मामले में वे सही पाए जायेंगे। ठाकुर ने कहा कि इन अफसरों की हौसला अफजाई से उन्हें न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए मानसिक संबल मिला है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा