प्रादेशिक
इटारसी से गुजरने वाली 8 जोड़ी गाड़ियां 29 जून तक रद्द
भेापाल | पश्चिम-मध्य रेलवे के मध्य प्रदेश स्थित भोपाल मंडल के इटारसी जंक्शन के रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) सिग्नल सिंस्टम में आग लगने के चलते रेलवे प्रशासन ने आठ जोड़ी गाडियां 29 जून तक के लिए रद्द कर दी है। पश्चिम-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बुधवार को जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि इटारसी स्टेशन पर लगी आग के चलते रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है। कई गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं तो कुछ को रद्द किया जा रहा है। इसी क्रम में आठ जोड़ी गाड़ियां आगामी 29 जून तक रद्द रहेंगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया है कि गाड़ी संख्या 11271 व 11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी, गाड़ी संख्या 51157 व 51158 इटारसी-भुसावल-इटारसी, गाड़ी संख्या 51188 व 51189 कटनी-भुसावल-कटनी, गाड़ी संख्या 51189 व 51190 इटारसी-इलाहाबाद-इटारसी, गाड़ी संख्या 51671 व 51672 इटारसी-कटनी-इटारसी, गाड़ी संख्या 51673 व 51674 इटारसी-सतना-इटारसी, गाड़ी संख्या 51827 व 51828 इटारसी-झांसी-इटारसी और गाड़ी संख्या 51829 व 51830 नागपुर-इटारसी-नागपुर गाड़ी 29 जून तक रद्द रहेगी। मालूम हो कि आठ दिन पहले आईआईआर में आग लग गई थी, तभी से दिल्ली-मुम्बई, जबलपुर-मुम्बई, इलाहाबाद-मुम्बई मार्ग पर आवागमन प्रभावित है। कई गाड़ियां रद्द की जा रही हैं तो कई के मार्ग बदले जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा