Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

किफायती LED बल्बों से रौशन होंगे राजधानी लखनऊ के आशियाने

Published

on

Loading

लखनऊ। अगर आप बिजली के बढ़ते बिल से त्रस्त हैं तो आपकी समस्या का समाधान निकल सकता है। बस इसके लिए आपको बिजली विभाग जाकर एलईडी बल्ब खरीदने होंगे। विभाग ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठासन में कार्यक्रम आयोजित कर विद्युत उपभोक्ता-ओं को एलईडी बल्बी मुहैया कराने की योजना की शुरुआत की। कार्यक्रम में बिजली की खपत को करीब 10 फीसदी तक कम करने के उपायों की भी जानकारी दी गई।

बिजली की खपत को कम करने के लिए राजधानी लखनऊ समेत सूबे के 20 बड़े शहरों में पावर कॉरपोरेशन की ओर से एलईडी बल्ब उपलब्ध कराये जाने की योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को सात वॉट के एलईडी बल्ब रियायती दरों पर मिलेंगे और इसके लिए जगह-जगह काउंटर लगाए जाएंगे। आपको बता दें की जिन उपभोक्ताओं का बिजली का लोड दो किलोवाट तक है, उन्हें सौ रुपये प्रति बल्ब की लागत से पांच बल्ब दिए जाएंगे। अगर उपभोक्ता पूरी कीमत का भुगतान एक साथ न करना चाहे, तो ईएमआई का भी प्रावधान किया गया है।

हालांकि पहले चरण में इस योजना को लखनऊ और वाराणसी में शुरू किया जा रहा है। इसके बाद कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, इलाहाबाद समेत 18 जिलों के उपभोक्तावओं के घर भी एलईडी बल्बब से रौशन हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री यासर शाह, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल, प्रबंधक मध्यांचल विद्युत वितरण एपी मिश्र सहित कई गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending