करियर
केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे कुंवर्स ग्लोबल स्कूल का उद्घाटन
स्कूल में फहराया जायेगा उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा 105 फीट का राष्ट्रीय झंडा
गृह मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि
कुंवर लाइव्स के चेयरमैन राम दयाल सिंह करेंगे कम्बल वितरण
लखनऊ। दयाल ग्रुप आफ कम्पनीज के एक एनजीओ कुंवर एजूकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित कुंवर ग्लोबल स्कूल का उद्घाटन 13 जनवरी को दयाल फार्म्सड देवा रोड, लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के हाथों संपन्न होगा। यह पहला रेजीडेंशियल स्कूल है जो प्राइमरी कक्षा से ए-लेवल तक के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का इंटरनेशनल एग्जाम कैरीकुलम प्रस्तुत करेगा। उद्घाटन समारोह के बाद कुंवर लाइव्स के चेयरमैन राम दयाल सिंह गरीबों के बीच कम्बल वितरण करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान 105 फीट ऊंचे सबसे लंबे तिरंगा झंडे का ध्वजारोहण भी गृह मंत्री करेंगे।
कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन राजेश सिंह ने बताया, ‘स्कूल के उद्घाटन और इसके पीछे के भावनात्मक कारण के साथ ही मैं कुंवर ग्लोबल स्कूल में हमारे द्वारा प्रदान की जा रही विशेष सुविधाओं का भी उल्लेख करना चाहूंगा। इस विद्यालय को शुरू करने से पहले हमने बहुत सारी रिसर्च की और हमने पाया कि किसी बच्चे की बुद्धिमत्ता को निखारने के लिए किसी तरह की सीमा रेखा नहीं होनी चाहिए। इसी नाते हमने हमने अपनी टैगलाइन –इंटेलीजेंस बीयोंड बाउंडरीज- में इसे उल्लेखित किया।’
उन्होंने आगे बताया, ‘यह स्कूल मेरे प्यारे बेटे स्वर्गीय कुंवर यशार्थ सिंह के जन्मदिन पर शुरू किया जा रहा है, जो 20 वर्ष की अल्पायु में ही 5 जून 2014 को हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया। हम चाहते हैं कि आप सब हमारे इस सामाजिक हित में शुरू किये गये वेंचर में अपन सहयोग दें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।’
कुंवर स्कूल के चेयरमैन ने आगे कहा कि ‘कैम्ब्रिज इंटरनेशनल एग्जामिनेशन 5 से 19 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा कार्यक्रमों के लिए योग्यता का मानदंड पेश करता है। दुनिया भर के 160 देशों में स्थित 10,000 से अधिक स्कूल यूनिवर्सिटी आफ कैम्ब्रिज सर्टिफाइड प्रोग्राम्स एवं क्वालिफिकेशन की सुविधा प्रदान करते हैं। हम भी अब कैम्ब्रिज असेसमेंट का हिस्सा हैं, जो कि कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से संबद्ध एक गैर लाभकारी संगठन है।’
पांच से 11 वर्ष आयु के स्टूडेंट्स के लिए कैम्ब्रिज प्राइमरी होता है, जो स्कूलों को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराता है जिससे छात्रों की अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की समझ का पता चलता है। इससे शिक्षकों को बच्चों की सीखने की प्रगति को जांचने में मदद मिलती है। इसके लिए दो वैकल्पिक असेसमेंट होते हैंः
कैम्ब्रिज प्राइमरी
इसमें शामिल होता है प्रोग्रेशन टैस्ट और कैम्ब्रिज प्राइमरी चैकपाॅइंट। हमारे पाठ्यक्रम में अंग्रेजी की शिक्षा के लिए ‘अंग्रेजी एक द्वित्तीय भाषा’ का विकल्प भी रहता है। क्वालिटी को ‘फिटनेस फाॅर पर्पज’ के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसके लिए साधन और मापन प्रणाली चाहिए होती है।
हमारे शिक्षक महज ज्ञान प्रदाता नहीं हैं, बल्कि वे स्वयं भी सीखते हैं और सुविधा प्रदाता भी हैं। हम अपने शिक्षकों को सतत प्रशिक्षण के माध्यम से निरंतर सशक्त करते रहते हैं, ताकि स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार होता रहे और उनकी परफाॅर्मेंस में भी निखार आता रहे। तभी तो यह स्कूल 21वीं सदी के बच्चों के लिए एक उपयुक्त स्थल बन सकेगा।
कुंवर ग्लोबल स्कूल में विज्ञान और भाषाओं के लिए अलग-अलग लैब्स हैं, जहां डिजिटल स्मार्ट उपकरण लगे हैं। यहां करो और सीखो के सिद्धांत पर शिक्षा दी जाती है।स्कूल में एक सर्वसुविधायुक्त पुस्तकालय है, जिसमें हर तरह की पुस्तकें उपलब्ध हैं। इनमें कहानी, गद्य, पत्रिकाएं, समाचारपत्र आदि सभी कुछ मौजूद है। लाइब्रेरी में आॅनलाइन सर्च, इंटरनेट और ईमेल की सुविधा है। प्राइमरी से ए-लेवल में प्रवेश के लिए छात्र ने पिछली परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। अपने आवेदन वत्र के साथ उसको ट्रांसफर सर्टिफिकेट, विगत दो वर्षों के रिपोर्ट कार्ड की फोटोकाॅपी और जन्मतिथि का प्रमाण पत्र साथ लगाना होगा।
कुंवर ग्लोबल स्कूल के संचालक ग्रुप के बारे में
कंपनी दयाल ग्रुप के ट्रेड नेम से संचालित है। राजेश सिंह इसके प्रबंध निदेशक हैं। उन्होंने अपने पिछले अनुभव के आधार पर सारा कारोबार इतने प्रोफेशनल तरीके से संभाला है कि यह ग्रुप देश के अग्रणी बिजनेस समूहों में शुमार होता है। नब्बे के दशक में वाराणसी में एक छोटी सी आवासीय परियोजना से शुरुआत करने वाला यह समूह आज कमर्शियल प्रीमाइसेस के लिए भी जाना जाता है। यह समूह अब तक कई आवासीय कालोनियों व व्यावसायिक परिसरों का निर्माण कर चुका है। इसने एक बहुत विशाल वातानुकूलित शापिंग काम्पलेक्स का भी निर्माण किया है, जिसमें आवासीय अपार्टमेंट भी हैं।
गु्रप अपनी सभी परियोजनाओं को पूरे कमिटमेंट के साथ पूरा करता है। क्वालिटी और समय पर डिलीवरी इसकी पहचान है। दयाल ग्रुप को लखनऊ और वाराणसी में अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इसकी व्यापारिक गतिविधियां करीब एक दशक पहले शुरू हुईं और राजेश सिंह के सक्रिय प्रयासों से आज यह निरंतर प्रगति कर रहा है। वे ग्रुप के प्रबंध निदेशक और कुंवर ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन हैं।
उत्तर प्रदेश
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) कभी भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर सकता है। इन्हीं दो दिनों में यूपी पुलिस भर्ती के रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं। बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट जारी करने के आदेश दिए थे।
क्या बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को अक्टूबर के अंत तक युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट घोषित करने का निर्देश दिया है। ऐसे में यह रिजल्ट इन 2 दिनों के भीतर कभी भी जारी किए जा सकते हैं।
सीएमओ ने हाल ही में कहा कि सीएम ने खाली पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा है ताकि परीक्षा की शुचिता से समझौता न हो। ऐसे में यूपीपीआरपीबी अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट के साथ, लिखित परीक्षा और फाइनल आंसर-की के लिए कैटेगरीवाइज कट-ऑफ नंबर भी घोषित करेगा।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश21 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश