प्रादेशिक
झाबुआ विस्फोट : अब भी मिल रहे मानव अंग
झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भीषण विस्फोट हुए तीन दिन गुजर गए, इस हादसे में चीथड़े उड़े लोगों के अंग अब भी मिल रहे हैं। इस हादसे के लिए जिम्मेदार राजेंद्र कासवा फरार है, उसके करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
12 सितंबर की सुबह पेटलावद के न्यू बस स्टैंड के करीब स्थित सेठिया होटल में गैस सिलेंडर फटा था और उसी वक्त होटल के करीब स्थित राजेंद्र कासवा के गोदाम में खनन कार्य के लिए रखे विस्फोटकों में भी विस्फोट हो गया, जिसमें 88 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। घायलों का इंदौर, रतलाम, धार व दाहोद के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए और शव उछलकर कई मीटर दूर तक बिखर गए। इन्हीं में से कई लोगों के अंग आसपास के मकानों की छतों पर मिलने का क्रम जारी है। पुलिस अधीक्षक जी.जी. पांडे ने मंगलवार को कई मानव अंगों के मिलने की पुष्टि की और बताया कि घटनास्थल के आसपास के मकानों के ऊपरी हिस्से की तलाशी ली जा रही है, ताकि मानव अंगों को एकत्र किया जा सके।
इस हादसे के मुख्य आरोपी कासवा की तलाशी के लिए चलाए जा रहे अभियान का जिक्र करते हुए पांडे ने बताया कि अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है, कासवा फरार है। उसके करीबियों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की मानें तो कासवा को लेकर पुलिस के सामने दो बातें आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि विस्फोट के वक्त मौके पर वह भी मौजूद था, हो सकता है उसे भी भारी नुकसान पहुंचा हो, वहीं कुछ लोग घटना के बाद उसके सपरिवार फरार होने की पुष्टि कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उसे एक प्रभावशाली नेता शहर के बाहर छोड़कर आया है।
प्रदेश सरकार ने राजेंद्र कासवा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है और जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। कासवा की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश भी दी है, मगर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार दो दिन पेटलावद का दौरा कर मृतकों के परिजनों से मिले, उन्हें ढाढस बंधाया और आरोपी के जल्द पकड़े जाने का भरोसा दिलाया।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल7 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी