Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

‘टीम इंडिया’ की तरह मिलकर काम करें केंद्र व राज्य सरकारें : मोदी

Published

on

PM-modi

Loading

बर्नपुर (पश्चिम बंगाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सिर्फ ‘टीम इंडिया’ यानी केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर ही देश को विकास के मार्ग पर आगे ले जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र-राज्य के बीच तनावपूर्ण संबंधों की वजह से देश की प्रगति लंबे समय से रुकी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा नीतियों में बदलाव किए जाने से भारत आज दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाला देश बन गया है।

मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के बर्नपुर में 16 हजार करोड़ रुपये की लागत से आधुनिकीकृत आईआईएससीओ इस्पात संयंत्र को देश को समर्पित करते हुए कहा, “फरवरी, मार्च और अप्रैल (2014) के दौरान सिर्फ घोटालों की खबरें आ रही थीं – कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, हवा घोटाला, पानी घोटाला और जमीन घोटाला लेकिन अब इस नई सरकार का एक साल पूरा होने जा रहा है और आज कोयला घोटाले की नहीं बल्कि कोयला नीलामी की खबरें हैं।”

उन्होंने कहा कि आज सरकार को तीन लाख करोड़ रुपये की आय होने की खबर है, न कि 1.74 लाख करोड़ रुपये के कोयला घोटाले की। मोदी ने कहा कि कोयला नीलामी के सरकार के फैसले से देश के राज्य समृद्ध हुए हैं। उन्होंने कहा, “पहले होता यह था कि कोई नेता पत्र देकर कह देता था कि फलां को कोयला खदान दे दिया जाए और बिना किसी औपचारिकता के उसे खदान आवंटित कर दिया जाता था। इससे सरकार को एक पैसे की भी आय नहीं होती थी। लेकिन हमने उसे बंद कर दिया है और नीलामी शुरू कर दी है।” मोदी ने कहा कि हमने यह भी तय किया कि नीलामी से होने वाली आय केंद्र को नहीं, बल्कि राज्यों को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और कोयला भंडार वाले अन्य राज्यों को नीलामी का फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खदानों की रॉयल्टी से संबंधित राज्य में कल्याणकारी कार्यो के लिए एक फाउंडेशन की स्थापना की गई है। मोदी ने कहा, “अधिकतर खदानें जनजातीय क्षेत्रों में हैं, जहां जनजातीय समुदायों को कल्याणकारी कार्यो का कोई लाभ नहीं मिल पाता है।” प्रधानमंत्री ने कहा, “इसलिए हमने रॉयल्टी के पैसे से एक फाउंडेशन बनाने का फैसला किया और इस पैसे का उपयोग संबंधित जिले में कल्याणकारी कार्यो पर होगा।”

पीएम मोदी ने बांग्लादेश के साथ भूमि सीमा समझौते को संसद में पारित होने के लिए पूरे देश के प्रयासों को श्रेय दिया। मोदी ने केंद्र और राज्य सरकार के संबंधों में सुधार के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की और कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आने के बाद से देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। मोदी ने समारोह में बनर्जी की ओर इशारा करते हुए कहा, “सम्माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को कंधे से कंधा मिलाकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए।” मोदी ने कहा, “संविधान संघीय ढांचा प्रदान करता है, लेकिन पिछले कई सालों से केंद्र और राज्य सरकारों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। केंद्र में रहने वाली सरकारों ने राज्यों को नजरअंदाज किया है। मैं भी कई सालों से मुख्यमंत्री रहा हूं और इस व्यवहार को भलीभांति समझ सकता हूं।”

उन्होंने कहा, “इसलिए हमने देश के संघीय ढांचे को मजबूत करने का प्रयास किया है और यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि सिर्फ दिल्ली से देश से नहीं चलता, बल्कि देश के सभी राज्य मिलकर देश चलाते हैं। तभी देश का विकास होगा।” प्रधानमंत्री और देश के सभी मुख्यमंत्रियों को ‘टीम इंडिया’ संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर विदेशों से संबंधित मामलों सहित सभी समस्याओं का समाधान कर सकती हैं।

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending