Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

टेनिस : अभिनांसू-नीरज की जोड़ी ने जीता भारत-भूटान चैम्पियनशिप

Published

on

थिम्पू,कोलकाता,अभिनांसू बोरठाकुर,नीरज चौधरी,भूटान

Loading

थिम्पू | कोलकाता के अभिनांसू बोरठाकुर और नीरज चौधरी की जोड़ी ने रविवार को भारत-भूटान मैत्री चैम्पियनशिप के पहले संस्करण के पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया। अभिनांसू-नीरज की जोड़ी ने फाइनल मैच में भूटान को थिनले नोर्बू और किनले वांगचुक की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में हालांकि अभिनांसू को अत्यधिक गैरवाजिब गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। अभिनांसू को हराकर भारत के ही विलासियर खाटे ने खिताब पर कब्जा जमाया। विलासियर ने अभिनांसू को 7-5, 6-4 से मात दी। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ। दूसरे सेट में भी अभिनांसू 4-4 के स्कोर तक बराबरी की टक्कर देते रहे, लेकिन खाटे ने आखिरी दोनों अंक अर्जित कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। इससे पहले महिला एकल वर्ग में कोलकाता की तुनाला नान ने भूटान की पेमा एजारेंका चेंजोम को शुक्रवार को मात देकर खिताब जीत लिया था।

खेल-कूद

HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।

कहां से मिली कोहली को असली पहचान?

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. बताया जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.

कोहली ने क्रिकेट में धीरे-धीरे कमाल करना शुरू किया. उन्होंने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करने के लिए गए और उन्होंने 90 रनों की पारी भी खेली. यहां से कोहली को कुछ पहचान मिली.

 

 

 

 

Continue Reading

Trending