Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

तीस्ता सीतलवाड़ के घर, दफ्तर पर सीबीआई रेड

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के आवास सहित तीन जगहों की तलाशी ली। सीबीआई अधिकारियों ने सबरंग कम्युनिकेशंस एंड पब्लिशिंग के कार्यालय, सीतलवाड़ व उनके पति जावेद आनंद के आवास तथा उनके सहयोगी गुलाम मोहम्मद पेशीमाम के आवास की तलाशी ली।

सीबीआई ने सीतलवाड़, आनंद तथा मोहम्मद के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र तथा अपनी कंपनी सबरंग कम्युनिकेशंस एंड पब्लिशिंग प्राइवेट लिमिटेड (एससीपीपीएल) के लिए विदेशों से अवैध रूप से चंदा लेने का मामला आठ जुलाई को दर्ज किया था, जिसके बाद उसने तलाशी की कार्रवाई को अंजाम दिया। तीनों पर विदेशी चंदा नियमन कानून (एफसीआरए), 2010 का उल्लंघन करते हुए कंपनी एससीपीपीएल के लिए चंदा लेने का आरोप है।

तीनों के खिलाफ एफसीआरए, 2010 तथा नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, “तीनों पर बिना पंजीकरण कराए तथा गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना विदेशी चंदा लेने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है।” आनंद, सीतलवाड़ तथा मोहम्मद मुंबई के सांताक्रूज स्थित कंपनी एससीपीपीएल के निदेशक हैं।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending