Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

तेज गेंदबाजों पर टिकी भारत की उम्मीदें

Published

on

shami-umesh-mohit

Loading

कोलकाता। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में चल रहे आईसीसी विश्व कप-2015 में अब तक भारत के तेज गेंदबाजों ने न सिर्फ अपने शानदार प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों का दिल जीत लिया है, बल्कि खिताब बचाने के लिए अब वे मुख्य उम्मीद बन चुके हैं।

इतिहास पर गौर करें तो भारत अब तक जब-जब विश्व कप जीतने में सफल रहा है तो उसमें तेज गेंदबाजों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। इस बार मोहम्मद शमी 17 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, तो पिछली बार भारत को चैम्पियन बनाने में अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने 21 विकेट चटकाए थे और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ विश्व कप-2011 के शीर्ष गेंदबाज रहे थे।

तेज गेदंबाज कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम 1983 में पहली बार विश्व चैम्पियन बनने में सफल रही थी और उस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी ने 18 विकेट चटकाए थे और टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। बिन्नी के अलावा मदन लाल (17 विकेट) दूसरे स्थान पर रहे थे। शमी को हालांकि पूर्व दिग्गजों जैसा प्रदर्शन करने के लिए अभी काफी दूरी तय करनी है, लेकिन इतना तो निश्चित ही कहा जा सकता है कि वह बिल्कुल सटीक दिशा में जा रहे हैं और गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भी उनसे यह लय बरकरार रखने की उम्मीद है।

विश्व कप में शमी को उनके साथी तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी भरपूर साथ मिला है। उमेश भी अब तक 14 विकेट हासिल कर चुके हैं और टीम के सेमीफाइनल तक के सफर में अहम साबित हुए हैं। भारतीय गेंदबाजी के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि विश्व कप से ठीक पहले आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला और एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में वे बुरी तरह फ्लाप रहे थे और विश्व कप के लिए उनको लेकर चिंताएं जताई जा रही थीं। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जिस तरह विश्व कप में पूरी बिसात ही पलट दी है उससे प्रशंसकों का दिल बाग-बाग है।

भारतीय गेंदबाजों ने विश्व कप में इतिहास रचते हुए अब तक खेले सभी सात मैचों में अपनी विपक्षी टीमों को ऑल आउट करने का कारनाम कर डाला। भारतीय गेंदबाजों ने बीते सात मैचों में 70 विकेट हासिल किए हैं और इसमें भी 43 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं।
अब भारतीय गेंदबाजों की सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक और बड़ी परीक्षा है, जिसे पास करने में इन तेज गेंदबाजों से एक बार फिर काफी उम्मादें हैं।

खेल-कूद

HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।

कहां से मिली कोहली को असली पहचान?

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. बताया जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.

कोहली ने क्रिकेट में धीरे-धीरे कमाल करना शुरू किया. उन्होंने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करने के लिए गए और उन्होंने 90 रनों की पारी भी खेली. यहां से कोहली को कुछ पहचान मिली.

 

 

 

 

Continue Reading

Trending