मुख्य समाचार
दो दिन से बंद पड़े एटीएम खुले पर नहीं उगले नोट, गुस्से में लोग
नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद दो दिन से बंद पड़े एटीएम शुक्रवार से खुल गए हैं। आज से एटीएम से 500 और 2000 के नए नोट मिल रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर एटीएम आउट ऑफ सर्विस हैं और कई जगह पैसे निकल ही नहीं रहे हैं। वहीं बैंकों में पुराने नोट बदलवाने वालों और चेक से रकम निकलवाने वालों की कतारें लगी हैं।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में एटीएम मशीनों ने शुक्रवार को भी नकदी नहीं उगली। ऐसे में बैंक खुलने से पहले ही लोगों की कतारें सडक़ों तक पहुंच गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। सुबह आठ बजे एटीएम खुलने का दावा गलत साबित हुआ। कई एटीएम में तो 10 बजे के बाद भी पैसे नहीं डाले गए थे। एकाध बैंकों के एटीएम चालू भी हुए तो उन पर लोगों की कतारें सडक़ों तक लगी नजर आईं। कई बैंकों के ताले सुबह 10 बजे तक भी नहीं खुले थे।
मध्य प्रदेश के भोपाल में भी एटीएम के बाहर अफरातफरी का माहौल दिखा। महाराणा प्रताप नगर की बैंक स्ट्रीट में कई बैंकों के एटीएम हैं, इन एटीएम पर सुबह छह बजे से ही ग्राहकों की कतारें लगने लगीं। यहां पहुंचे ग्राहक उस वक्त मायूस हो गए, जब मशीन से रुपये उपलब्ध न होने की पर्ची निकली। जिन मशीनों से रकम निकल रही है, वहां से ग्राहक संतुष्ट होकर लौट रहे हैं। एमपी नगर में एटीएम पर पहुंचे मंगल बिसेन ने कहा, मैं सुबह आठ बजे से एटीएम की कतार में लगा हूं। बैंक अधिकारियों ने बताया है कि अभी एटीएम में रकम नहीं है, दोपहर दो बजे के बाद ही इस मशीन में रकम डाली जा सकेगी, क्योंकि अभी नए नोट नहीं आए हैं। राज्य के इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे महानगरों से लेकर कस्बों तक से एटीएम मशीनों में रकम न होने की सूचना आ रही है। उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो नौकरी पेशा हैं और उनके पास 500 रुपये से कम के नोट नहीं हैं। एक तरफ उन्हें ड्यूटी पर जाना है, तो दूसरी ओर रकम की भी जरूरत है।
भोपाल की एक निजी कंपनी में काम करने वाले चंदन सिंह ने बताया, मेरी ड्यूटी दोपहर 12 बजे से है। इसलिए सुबह से ही एटीएम की कतार में लगा हूं। कई बैंकों के एटीएम पर गया, पर कहीं से भी रकम नहीं निकली।
वहीं, चेक से रकम निकासी और नोट बदलवाने व जमा करने वालों की भी कतारें बैंक के बाहर लगी हुई हैं। हर कोई पुराने नोट बदलकर नए नोट हासिल करना चाह रहा है। गुरुवार को भी नोट बदलने व जमा करने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। देर शाम तक बैंकों में काम चला, फिर भी कई लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा था। कई स्थानों पर अफरा-तफरी व विवाद की स्थिति भी बनी हुई थी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील