Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नई शहरी योजना ‘भरमाने की चाल’ : कांग्रेस

Published

on

ajay makan

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शहरों के कायाकल्प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेश की गई नगर विकास योजनाओं को सरकार की ‘भरमाने की चाल’ करार दिया। कांग्रेस ने कहा कि पहले से मौजूद योजनाओं को ही नए तरीके से पेश किया गया है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडियाकर्मियों से यहां कहा, “उन्होंने जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन को नई तरह से पेश कर इसे अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दे दिया है।”

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी उच्च वर्गवादी अवधारणा है। माकन ने कहा, “प्रधानमंत्री भरमाने की एक और चाल चल रहे हैं।” उन्होंने कहा कि शहरी आधारभूत संरचनाओं की समस्या का समाधान सिर्फ 100 नए शहरों के निर्माण से नहीं हो जाएगा। माकन ने दावा किया कि कांग्रेस शासन में 2800 नए कस्बे बने हैं, जो जनगणना में दर्ज हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending