मुख्य समाचार
‘फैंटम’ के ट्रेलर लांच पर पत्रकार के साथ कबीर की झड़प
मुंबई। फिल्म निर्देशक कबीर खान की आने वाली फिल्म ‘फैंटम’ के ट्रेलर लांच पर उनकी एक पत्रकार के साथ झड़प हो गई। ‘फैंटम’ का ट्रेलर शनिवार को लांच किया गया। कबीर ने कार्यक्रम के दौरान लोगों की इस मानसिकता पर अफसोस जताया कि आतंकवादी सीधे पाकिस्तान से आते हैं, उन्होंने कहा कि यह बात सही नहीं है।
उन्होंने कहा, “दोनों तरफ के लोग (भारत-पाकिस्तान) एक दूसरे के साथ तब तक नहीं जुड़ सकते, जब तक किसी एक भी तरफ कट्टरपंथी तत्व मौजूद होंगे। लोगों के बीच शांति कायम करने के लिए दोनों देशों से कट्टरपंथियों का सफाया करना होगा।” कबीर के इस बयान पर वहां मौजूद एक पत्रकार उत्तेजित हो गया और गुस्से में चीख पड़ा। इस पर कबीर ने पत्रकार से कहा, “पहले तो आप इस तरीके से मुझसे बात न करें। मुझे यह बर्दाश्त नहीं। यदि आप चिल्ला कर बात करेंगे, तो मैं आपसे कोई बात नहीं करूंगा।”
कबीर ने गुस्से पर काबू करते हुए कहा, “यदि आप थोड़ा सभ्य तरीके से बात करेंगे, तो मैं आपसे बात करने के लिए तैयार हूं। पानी पियें और शांत हो जाएं।” पत्रकार ने कबीर से चिल्ला कर पूछा था, “आप भारत में किसे आतंकवादी तत्व कह रहे हैं?” लेकिन कबीर का कहना है कि उन्होंने ‘आतंकवादी’ शब्द इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि ‘कट्टरपंथी’ कहा था।
नेशनल
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।
गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।
शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म11 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद13 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद16 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट2 days ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश