Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बाल ठाकरे की आलोचना सूरज पर थूकने जैसा : सामना

Published

on

Loading

मुंबई। शिवसेना ने मंगलवार को समाचार पत्रिका ‘तहलका’ में प्रकाशित उस लेख को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की तुलना भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम से की गई है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा है कि बाल ठाकरे की छवि खराब करना सूरज पर थूकने के समान है।

पार्टी ने बाल ठाकरे की तुलना दाऊद इब्राहिम से करने को लेकर तहलका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चूंकि शिवसेना और इसके नेताओं की आलोचना करना सुर्खियों में आने का आसान तरीका है, इसलिए हमें निशाना बनाना फैशन बन गया है। सामना में प्रकाशित संपादकीय के मुताबिक, “ऐसे बेबुनियाद आरोप उस पत्रिका ने लगाए हैं, जिस पर खुद छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के आरोप लग चुके हैं। जनता ने उसे सबक सिखाया और हाशिये पर भेज दिया। लेकिन अब यह फिर से सुर्खियों में आने के लिए बाल ठाकरे के खिलाफ ऐसी सामग्री दे रही है।”

शिवसेना ने कहा है कि ऐसे पत्र-पत्रिका और सेवानिवृत न्यायाधीश एम. एस. काटजू जैसे लोगों को शिवसेना और ठाकरे की आलोचना करने में मजा आता है, क्योंकि उन्हें पता है कि इससे बड़ा विवाद होगा और उन्हें चर्चा मिलेगी। सामना के संपादकीय के मुताबिक, “कभी-कभी तो जैसे वे इतना गिर जाते हैं कि ओह कोई तो आकर हमपर हमला करो, हमें मारो, हम पर थूको, ताकि सुर्खियों में आ सकें। लेकिन वे इस योग्य नहीं हैं। राष्ट्र को बाल ठाकरे और उनकी देशभक्ति पर गर्व है।” शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को तहलका के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले से निपटेंगे।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending