Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार : हादसों में 4 पुलिसकर्मियों समेत 8 की मौत

Published

on

Police jeep-accident in bihar

Loading

खगड़िया/मुजफ्फरपुर। बिहार में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा मंगलवार तड़के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एसआई) सहित चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर एक जीप पर सवार पुलिसकर्मी गश्ती के दौरान क्षमता से अधिक सामान लिए जा रहे ट्रक का पीछा कर रहे थे, तभी दुर्गापुर के समीप ट्रक से ओवरटेक करने के दौरान चालक ने जीप से नियंत्रण खो दिया और जीप सड़क किनारे बने बड़े गड्ढे में जाकर पलट गई। मुफस्सिल थाना प्रभारी सुनील साहनी ने बताया कि दुर्घटना में एसआई धीरज कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए खगड़िया स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक पुलिसकर्मी, परिवहन विभाग के पुलिस दल में कार्यरत थे। मामले की छानबीन की जा रही है।

दूसरी दुर्घटना मुजफ्फरपुर जिले के मंझौली थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक जीप और बस के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जजुआर गांव के कुछ लोग जीप से एक बीमार बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे, तभी मंझौली के पास विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक, जीप से टकरा गया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending