Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुश्किल हालात से नहीं उबर सके सनराइजर्स : मूडी

Published

on

कोलकाता,सनराइजर्स हैदराबाद,प्रमुख कोच टॉम मूडी,कोलकाता नाइट राइडर्स,बल्लेबाज डेविड वार्नर,निर्भरता,गौतम गंभीर,रोबिन उथप्पा

Loading

कोलकाता | सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख कोच टॉम मूडी ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को शीर्ष क्रम के नाकाम होने के बाद टीम का मध्यक्रम बेहद मुश्किल परिस्थितियों में फंस गया जिससे पार पाना उसके लिए नामुमकिन साबित हुआ। मूडी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने शुरू में ही कुछ विकेट खो दिए और फिर हमारे मध्यक्रम के सामने ऐसी मुश्किल परिस्थिति थी जो बेहद चुनौतीपूर्ण थी।”

मूडी के अनुसार, नाइट राइडर्स अपने घरेलू माहौल में बेहद मजबूत है और उसे इस हालात से बाहर दूसरे मैदान पर ले जाकर ही कड़ी चुनौती दी सकती है। मूडी ने टीम की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण पर भी नाराजगी जताई जिसके कारण नाइट राइजर्स सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बना सके। मूडी ने कहा, “यह हमारा श्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं थी और क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा। मुझे लगता है कि नाइट राइडर्स इसका फायदा उठाकर 15-20 रन ज्यादा बनाने में कामयाब हुए।”

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शिखर धवन पर टीम की ज्यादा निर्भरता के सवाल पर मूडी ने कहा, “इस टूर्नामेंट में हर टीम अपने सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर है। गौतम गंभीर और रोबिन उथप्पा जैसे नाइट राइडर्स के लिए महत्वपूर्ण हैं वैसे ही वार्नर और धवन का प्रदर्शन भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है।”

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending