Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

यॉर्कशायर से जुड़ने से हुआ फायदा : पुजारा

Published

on

कोलकाता,भारतीय टेस्ट टीम,बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा,काउंटी क्रिकेट ,यॉर्कशायर ,आस्ट्रेलिया

Loading

कोलकाता | भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को कहा कि काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के साथ खेलने के अनुभव ने उनकी बल्लेबाजी में सुधार लाने में बड़ी मदद की। पुजारा ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने वाकई यॉर्कशायर के साथ खेलने के लिए मिले मंौके का आनंद उठाया। वहां मौसम काफी ठंडा था और बल्लेबाजी के लिहाज से विकेट भी काफी चुनौतीपूर्ण थी। उस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में खेलते हुए मैंने काफी कुछ सीखा।”

पुजारा का पिछले दिसंबर में भारतीय टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा था और तीन मैचों में उन्होंने केवल 201 रन बनाए। सौराष्ट्र के बल्लेबाज पुजारा ने हालांकि उम्मीद जताई कि भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ से मिले महत्वपूर्ण सलाह के बाद वह बांग्लादेश दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पुजारा ने कहा, “आस्ट्रेलिया में मैं अच्छी लय में था लेकिन शुरुआत में 30-40 रन बनाने के बाद उसे बड़ी पारी में बदलने में नाकाम होता रहा। मैंने इस बारे में द्रविड़ से बात की और फिर अपनी कमियों को दूर करने की कोशिश की।” भारत के लिए 27 टेस्ट खेल चुके पुजारा ने कहा कि बल्लेबाज के तौर पर वह किसी भी क्रम पर खेलने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्हें तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद है।

पुजारा के अनुसार, “यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह मुझसे किस क्रम पर बल्लेबाजी कराना चाहता है। घरेलू क्रिकेट में मैंने हर क्रम पर बल्लेबाजी की है और मैं किसी भी स्थान के लिए तैयार हूं लेकिन अगर पसंद की बात की जाए तो तीसरा क्रम मुझे ज्यादा पसंद है।” भारतीय टीम सोमवार को बांग्लादेश रवाना हो रही है जहां उसे एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं।

18+

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending