मुख्य समाचार
भारी बारिश के कारण पीएम मोदी का वाराणसी दौरा रद्द
वाराणसी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एक दिवसीय दौरा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रविवार को रद्द कर दिया गया। भारी बारिश को देखते हुए एसपीजी और प्रशासन की रपट के बाद यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही तीसरी बार बीएचयू ट्रामा सेंटर का उद्घाटन भी लटक गया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन मौसम ने उनके दौरे में खलल डाल दी।
गोयल ने कहा कि मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों मूसलाधार बारिश हो सकती है। ऐसे में मोदी तो यहां आ सकते हैं, लेकिन सभा स्थल पर पहुंचने में जनता को मुश्किल होगी। उनसे जब पूछा गया कि अब प्रधानमंत्री वाराणसी कब जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जल्द ही तारीखें तय की जाएंगी। मोदी एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) का शिलान्यास और बीएचयू के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी जाने वाले थे।
देश की जनता को चौबीसों घंटे बिजली देने के लिए आईपीडीएस ऊर्जा मंत्रालय की प्रमुख योजनाओं में से एक है। इस योजना की घोषणा 2014-15 के बजट में हुई थी। इसका उद्देश्य उप-पारेषण, मीटरिंग, विद्युत विभाग से जुड़ी संचार प्रणाली, ग्राहक देखभाल सेवा, सौर पैनलों के प्रयोग को मजबूत करना है।
आईपीडीएस की संपूर्ण कार्यान्वन अवधि के दौरान केंद्र सरकार 45,800 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता उपलब्ध कराएगी। उत्तर प्रदेश के लिए कुल 1,067 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, इसमें वाराणसी के लिए 572 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस योजना में उपकेंद्रों पर बिजली संपत्ति, तारों और ट्रांसफार्मरों और पुराने उपकेंद्रों की क्षमता को बढ़ाने के लिए उनके उन्नयन और सरकारी इमारतों की छतों पर सौर पैनल लगाने का प्रावधान है।
वहीं, 200 करोड़ रुपये की लागत से बने बीएचयू के ट्रामा सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार नहीं कर पाए। सबसे पहले 14 अक्टूबर, 2014 को उन्हें इसका उद्घाटन करना था, लेकिन चक्रवाती तूफान हुदहुद की वजह से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया था। इसके बाद 25 दिसंबर, 2014 को महामना की जयंती पर भी ट्रामा सेंटर के उद्घाटन का प्रस्ताव था, लेकिन वहां जरूरी तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन नहीं किया। इसके बाद रविवार को बारिश के कारण वह इसका उद्घाटन नहीं कर पाए।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद3 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार