Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विकास सबका होगा तुष्टिकरण किसी का नहीं – आदित्यनाथ योगी

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा, मुख्यकमंत्री योगी आदित्येनाथ,

Loading

गोरखपुर। यह अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उप्र की 22 करोड़ जनता का है। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के यशस्‍वी अध्‍यक्ष अमित शाह के आह्वान पर जनता ने उप्र में जो प्रचंड बहुमत दिया है उसके लिए जनता का अभिनंदन है। यह कहना है यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का। योगी उप्र के अपने गृह जनपद गोरखपुर में एक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा, मुख्यकमंत्री योगी आदित्येनाथ,

योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमारी जिम्‍मेदारी बढ़ा दी है।यह जिम्‍मेदारी हमे मिलकर निभानी है।यूपी की जनता 15 साल से विकास से वंचित थी।भाजपा ने मुझे बड़ी जिम्‍मेदारी दी है।उप्र के व्‍यापारियों, नौजवानों व समाज के सभी तबके विकास की दौड़ में पीछे थे इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी को उप्र की बहुत ही चिंता थी।पिछली सरकारों ने किसी की ओर ध्‍यान नहीं दिया।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि मोदी जी ने सिर्फ खाद कारखाने या एम्‍स का ही शिलान्‍यास नहीं किया बल्कि पूर्वांचल के दर्द को समझा है इसीलिए उन्‍होंने पूर्वी भारत के विकास की नींव रखी है।यह केवल एक मुख्‍यमंत्री का पद नहीं है बल्कि यह कर्तब्‍यों के निर्वहन का पद है जिसे हमें निभाना है।

पीएम का नेतृत्‍व हमारा मार्गदर्शन करता है।हमारा एक ही मंत्र है सबका साथ सबका विकास।पंथ, मजहब, जाति के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा और किसी का तुष्टिकरण भी नहीं किया जाएगा।

पीएम मोदी के नेतृत्‍व में शासन की योजनाएं समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक पंहुचाया जाएगा।विकास की जो राह मोदी जी ने पूर्वांचल को दिखाई है वो सभी के लिए उदाहरण बनेगा।

योगी ने साफ किया कि कोई नया काम नहीं होगा।चुनाव में जारी हमारे संकल्‍प घोषणापत्र के आधार पर ही सारे कार्य होंगे।अपने संकल्‍प पत्र को पूरी तरह से जमीन पर उतारेंगे।भ्रष्‍टाचार मुक्‍त और जनता के प्रति संवेदनशील शासन हो्गा।गुंडामुक्‍त शासन होगा।गांव,गरीब और किसान के लिए तेजी से काम होगा।

योगी ने कहा कि पहले गोरखपुर के लिए लोगों की सोच अच्‍छी नहीं थी लेकिन हम लोगों ने इस मिथक को तोड़ा है गोरखपुर को माफियाराज से बाहर निकाला है।हमें अभी भी बहुत सारे काम करने हैं जिसमें हमें आपका साथ चाहिए।

 

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी

Published

on

Loading

लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।

1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।

2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।

3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।

4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।

5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।

7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।

8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।

9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।

Continue Reading

Trending