Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हेडली का बयान दर्ज करेगी मुंबई पुलिस!

Published

on

headley

Loading

मुंबई। देश को दहला देने वाले 26/11 हमले के मामले में मुंबई पुलिस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आतंकी डेविड हेडली का बयान दर्ज कर सकती है।

हेडली इन दिनों कई आतंकी हमलों के मामलों में अपनी भूमिका के लिए अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है। हेडली ने 26/11 से पहले मुंबई में रेकी की थी और सुरक्षा से संबंधित जानकारी पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को मुहैया कराई थी। हेडली से मिली जानकारियों के आधार पर ही लश्कर ने मुंबई हमले का पूरा खाका खींचा था और हमले को अंजाम दिया था। इसीलिए हेडली के खिलाफ मामले को मजबूत बनाने के लिए अब अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसका बयान दर्ज किए जाने की योजना है। सूत्रों के मुताबिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त अतुल कुलकर्णी सहित मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई बैठकों के बाद हेडली की गवाही दर्ज करने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेडली मामले में सत्र अदालत में सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हेडली की गवाही पर अमेरिका का क्या रुख रहता है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending