मुख्य समाचार
शाह संग भोजन करने वाले दंपति टीएमसी में शामिल, बीजेपी ने लगाया किडनैपिंग का आरोप
सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के भोज की मेजबानी करने के कुछ दिनों बाद जनजातीय दंपति राजू और गीता महाली पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में बुधवार को शामिल हो गए। तृणमूल की दार्जिलिंग इकाई के अध्यक्ष और राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा कि वे अपनी मर्जी से पार्टी में शामिल हुए हैं, लेकिन भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया है कि दंपति को मजबूर किया गया।
महाली दंपति की तरफ से लिखा हुआ एक नोट पढ़ते हुए देब ने कहा, “ममता बनर्जी की अगुवाई वाली राज्य सरकार के विकास कार्य से सहमत होकर हम अपनी मर्जी और पसंद से तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं।” देब के दावे को खारिज करते हुए घोष ने कहा, “जनजातीय दंपति को धमकी दी गई। स्थानीय तृणमूल नेताओं ने उन पर सत्तारूढ़ दल के नेताओं को घर पर बुलाने का दबाव बनाया।”
उन्होंने कहा, “वे बीते कुछ दिनों से लापता थे। हमने गुमशुदगी की एक शिकायत दर्ज कराई थी। दंपति अपनी मर्जी से तृणमूल में शामिल नहीं हुए, उन्हें बाध्य किया गया।”
तृणमूल कांग्रेस की निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, “इस घटना से साबित होता है कि तृणमूल शासन के दिन गिने-चुने हैं। यह तृणमूल की राजनीतिक गरीबी को दिखाता है। उन्होंने उस परिवार के सदस्य का अपहरण किया जिसने हमारे अध्यक्ष अमित शाह को भोजन कराया था।”
कोलकाता में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, “महाली दंपति तृणमूल में शामिल हो गए लेकिन उनका दिल भाजपा के साथ है।” उन्होंने कहा कि भाजपा जनजातीय परिवार को प्रताड़ित के लिए तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।
सिन्हा ने आरोप लगाया, “यह घटना बताती है कि सत्तारूढ़ पार्टी किसी को भी ‘यातना’ दे सकती है। राज्य सरकार सत्तारूढ़ दल की मशीनरी बन गई है।” उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलेंगे।
भाजपा के दार्जिलिंग सांसद एस.एस.अहलुवालिया ने कहा कि दंपति का ‘तृणमूल कांग्रेस के बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उनसे तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने पर एक पक्का घर देने का वादा किया।’
उन्होंने कहा, “उन्हें पक्का घर और दूसरी चीजें देने का वादा कर लुभाया गया। बाद में राजू का मंगलवार की सुबह और उसकी पत्नी और बच्चों का शाम को अपहरण कर लिया गया। उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया।”
भाजपा नेता के आरोपों से इनकार करते हुए देब ने कहा, “भाजपा बेकार की बातें कह रही है। महाली दंपति ने बयान दिया है कि वे तृणमूल में अपनी इच्छा से शामिल हुए हैं।” भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा का आधार बढ़ाने के क्रम में अपनी ‘विस्तार यात्रा’ के पहले चरण में जनजातीय दिहाड़ी मजदूर राजू महाली के घर भोजन किया था। वह घरों और इमारतों की रंगाई कर अपनी जीविका चलाता है।
शाह ने पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी ब्लॉक के दक्षिण कातिकाजोते गांव में महाली के घर खाना खाया था। महाली की पत्नी ने शाह को केले के पत्ते पर शाकाहारी भोजन परोसा था।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार