Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

शिवसेना ने कसा तंज, कहा- पाक आतंकियों से शांतिदूत जैसा बर्ताव हो

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने स्याही विवाद को तूल दिए जाने पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को कहा कि चूंकि पाकिस्तान से यहां आने वाला हर व्यक्ति ‘शांति का दूत’ है, इसलिए हाल ही में भारत में घुसपैठ करने वाले तीनों आतंकवादियों के साथ भी शांतिदूत जैसा बर्ताव होना चाहिए। ताजा खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मुंबई में घुस आए हैं और यहां 26/11 जैसे हमले को दोहराने की फिराक में हैं।

शिवसेना ने गुरुवार को पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को सतर्क कर दिया है और तीनों आतंकवादियों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यह आतंकवादी तिकड़ी दिवाली या नवरात्र जैसे त्योहारों पर भीड़भाड़ वाली जगह हमले कर सकती है।

पार्टी ने पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी की एक किताब के विमोचन समारोह की मेजबानी करने वाले वरिष्ठ पत्रकार और ‘ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन’ (ओआरएफ) के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी पर तंज कसते हुए संपादकीय में आश्वस्त किया कि राज्य के लोगों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि ‘पाकिस्तान प्रेमी शांति के नए राजदूत’ ने देश को इन आतंकवादियों से बचाने की जिम्मेदारी ली है।

शिवसेना ने व्यंग्यात्मक ढंग से मांग करते हुए कहा, “क्योंकि पाकिस्तान से यहां आने वाला प्रत्येक व्यक्ति शांति का दूत है, तो इन तीनों आतंकवादियों के साथ भी शांति के दूतों जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए। हमें उनके लिए रेड कारपेट बिछाना चाहिए और उन्हें उच्चतम सुरक्षा दी जानी चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि कसूरी की किताब के विमोचन से ठीक पहले शिवसेना कार्यकताओं ने कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही पोत दी थी। इस घटना की देश-विदेश में व्यापक निंदा की गई और बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे दुखद बताया था।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending