Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

सुषमा ने किया पलटवार, कहा- राहुल मां से पूछें क्वाआत्रोकी केस में कितना पैसा मिला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को ललित गेट पर चर्चा के दौरान सुषमा स्वरराज ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच कांग्रेस पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधते हुए पूछा कि क्वॉत्रोच्चि और एंडरसन को भगाने में कितना पैसा लिया गया। उन्होंाने कांग्रेस पर सवाल उठाते कहा, मैंने छिपकर कोई अपराध नहीं किया। अपराध तो राजीव गांधी की सरकार ने किया था, जिसने छुप-छुपकर एंडरसन और क्वाअत्रोकी को देश से भगाया। सुषमा की ललकार के बाद विपक्ष के विरोध का आलम ये रहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी हंगामे के लिए वेल में पहुंच गईं।

उन्हों ने कांग्रेस उपाध्य क्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, एकांत में बैठकर राहुल गांधी अपने परिवार का इतिहास पढें। वे अकेले में क्वायत्रोकी से लेकर शहरयार तक के सारे कारनामे पढें और पूछे मम्मार, क्वामत्रोकी को भगाने के लिए हमने उनसे कितना पैसा लिया था। वो 15 हजार लोगों के हत्यामरे को भगाने की वजह अपनी मां (सोनिया गांधी) से पूछें।

सुषमा स्वराज ने लोकसभा में तीखे तेवर दिखाते हुए कांग्रेस पर जमकर वार किए। सुषमा स्वराज ने कहा कि ललित मोदी मामले में ईडी ने 4 साल तक कोई कार्रवाई नहीं की और क्यों नहीं की ये कांग्रेस ही बेहतर जानती है, सुषमा स्वराज ने कहा कि चिदंबरम का रूख ललित मोदी को लेकर नर्म था और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जब पी.चिदंबरम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में वित्त मंत्री थे, तब उनकी पत्नी नलिनी चिदंबरम को आयकर विभाग की ओर से वकील नियुक्त किया गया था। सुषमा ने कहा कि जब ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एक सदस्य ने इसे संसद के संज्ञान में लाया, तो चिदंबरम ने कहा कि विभाग के फैसले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

विदेश मंत्री ने कहा, मैंने 38 साल से मर्यादा और संयम से राजनीति की है। 38 साल की मेरी राजनीति तपस्याे के बराबर है। मेरे दामन पर एक दाग नहीं लगा। क्या आज इस पडाव पर मैं अपनी तपस्या् भंग करूंगी? सुषमा ने कहा कि ललित मोदी के पासपोर्ट मामले में उनकी बेटी बांसुरी जूनियर वकील थीं और उसने पैसे नहीं लिए थे। कांग्रेस सदस्यों द्वारा लगातार जारी नारों व शोरगुल के बीच सुषमा स्वराज ने कहा, “वह जूनियर वकील थी और पेशी सूची में नौवें स्थान पर थी। उसने एक रुपया भी नहीं लिया।”

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending