Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

स्वाति सिंह के टिकट मांगने पर पार्टी करेगी विचार: मौर्य

Published

on

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह, स्वावति सिंह

Loading

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, दयाशंकर सिंह, स्वावति सिंह

keshav prasad maurya

देवरिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा के निष्‍कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्‍नी स्‍वाति सिंह ने यदि आगामी विधानसभा चुनावों ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया तो इस पर विचार किया जाएगा। देवरिया में आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए ने मौर्या ने कहा कि स्वाति सिंह एक संघर्षशील महिला है। उनके व उनकी बेटियों के सम्मान के लिए भाजपा हमेशा साथ खड़ी रहेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दयाशंकर सिंह के बारे में पार्टी भविष्य में कोई फैसला लेगी। अभी तक उनकी पत्नी स्वाति ने पार्टी से टिकट के लिए कोई आवेदन नहीं किया है। अगर वह भविष्य में आवेदन करती हैं तो पार्टी उनको टिकट देने पर विचार करेगी।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इलाहाबाद में तिरंगा यात्रा में न जाने और भगवा सिर्फ भाजपा की बपौती नहीं के बयान पर उन्होंने कहा कि जब स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उसी समय उन्होंने पार्टी से 22 सितम्बर को आयोजित रैली के लिए बैठकें करने की अनुमति ली थी। उसी अनुमति के आधार पर वे अपने मंच की बैठक कर रहे हैं। भगवा से संबधित उनके बयान की मुझे जानकारी नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार केंद्र की विकास परक योजनाओं में बाधा डाल रही है। इस क्रम में उन्होंने गोरखपुर में एम्स और फर्टीलाइजर की स्थापना में प्रदेश सरकार पर बाधा डालने का भी आरोप लगाया। मौर्य ने बसपा का जनाधार समाप्त होने का दावा करते हुए आगरा की मायावती की रैली को फ्लाप बताया। उन्होंने यह भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending