Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 हिरासत में

Published

on

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 हिरासत में

Loading

चीन में राष्ट्रपति शी का इस्तीफा मांगने वाले 17 हिरासत में

बीजिंग| चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस्तीफे की मांग को लेकर एक पत्र प्रकाशित होने के बाद 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार समर्थित वेबसाइट ‘वुजे न्यूज’ पर इस महीने की शुरुआत में यह पत्र प्रकाशित किया गया था। हालांकि प्रशासन ने जल्द ही इसे हटा दिया, लेकिन इस पत्र का ‘कैश वर्जन’ अब भी ऑनलाइन मौजूद है।

पत्र में लिखा है, “प्यारे शी जिनपिंग, हम कम्युनिस्ट पार्टी के वफादार सदस्य हैं। हम पार्टी और सरकार से आपके इस्तीफे की मांग करते हैं।”

चीन में विशेष रूप से सरकार से संबद्ध वेबसाइट पर इस तरह के पत्र का प्रकाशित होना चौंकाने वाला है। इस पत्र पर प्रशासन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस पत्र के संबंध में प्रसिद्ध स्तंभकार जिया जिया को हिरासत में लिया गया है।

‘बीबीसी’ ने ‘वुजे’ के एक कर्मचारी से इस बारे में बात की तो उसने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि जिया जिया के अलावा 16 और लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सूत्र के मुताबिक, इसमें वेबसाइट के लिए सीधे तौर पर काम कर रहे छह कर्मचारी (एक वरिष्ठ प्रबंधक और एक वरिष्ठ संपादक सहित) शामिल हैं। इसके साथ ही संबद्ध प्रौद्योगिकी कंपनी के लिए काम कर रहे 10 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

पत्र में राष्ट्रपति शी द्वारा सारी शक्तियां अपने पास रखने के प्रति गुस्सा जाहिर किया गया है। इसके साथ ही शी पर प्रमुख आर्थिक और राजनयिक कदमों के गलत अनुमानों एवं देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने का आरोप लगयाा गया है।

इस पत्र में पिछले महीने शी की सरकारी टेलीविजन और समाचार पत्र के कार्यालयों के दौरे का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें शी ने पत्रकारों से कहा था कि उनका प्राथमिक कर्तव्य कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के आदेशों का पालन करना है।

IANS News

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending