मुख्य समाचार
आरबीएस डालेंगे उत्तराखंड रक्षा मोर्चा में जान
देहरादून। उत्तराखंड रक्षा मोर्चा को निकट भविष्य में एक कमतर युवा लेकिन सशक्त नेतृत्व मिलने के आसार हैं। राज्य अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष आरबीएस रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अब तक पत्ते तो नहीं खोले हैं लेकिन आकलन किया जा रहा है कि वह रक्षा मोर्चा की कमान संभाल सकते हैं। यह संकेत उनकी प्रेस कांफ्रेंस में देखने को मिले। इस संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ पूर्व आईएएस और गढ़वाल कमिश्नर एसएस पांगती और मोर्चा के प्रवक्ता पीसी थपलियाल भी थे।
अंतरमन की आवाज पर दिया इस्तीफा
वन विभाग के पूर्व मुखिया रहे आरबीएस रावत ने देहरादून के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि उनके अंतरमन ने उन्हें जनमानस की सेवा करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि उन्हें लगा कि अब चुप बैठने का समय नहीं है। हालांकि उन्होंने यह कहा कि वह गैरराजनीतिक संगठन के माध्यम से प्रदेश के हितों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है। सीमांत गांवों तक विकास की लहर नहीं पहुंची है और न ही कोई उनकी सुनवाई हुई है। ऐसे में वह सीमांत गांव के आदमी की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा अब उन्होंने धरातल पर रहकर आम लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है। वह मानते हैं कि पलायन को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं किये गये हैं। इस कारण पर्वतीय जनपदों से पलायन जारी है।
रक्षा मोर्चा की बैठक में हो चुके हैं शामिल
सूत्रों के मुताबिक रावत गत शनिवार को वसंत विहार स्थित एक होटल में रक्षा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए थे। इसके बाद ही आम सहमति से उन्होंने राजनीति में कदम रखने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक वह मोर्चा को लीड़ कर सकते हैं, हालांकि अभी मोर्चा को कोटद्वार निवासी डीआईजी बीएस नेगी कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व ले. जनरल टीपीएस रावत के नेतृत्व में रक्षा मोर्चा का गठन किया गया था लेकिन मोर्चा को अधर में छोड़ जनरल रावत ने इसका विलय आम आदमी पार्टी में कर दिया था। अब रक्षा मोर्चा को दोबारा से सक्रिय किया जा रहा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील