हेल्थ
रक्त संग 2,234 लोगों को मिला एचआईवी
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर, 2014 से मार्च, 2016 के बीच 2,234 एचआईवी ग्रस्त ऐसे लोग पाए गए, जिन्हें इस दौरान विभिन्न अस्पतालों में रक्त चढ़ाया गया। दूसरी ओर, सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि उसे इस तरह के संक्रमण की कोई जानकारी नहीं है। सामाजिक कार्यकर्ता चेतन कोठारी द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में एनएसीओ ने यह जानकारी उपलब्ध करवाई।
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 16 अगस्त, 2016 को जब संसद में पूछा कि क्या सरकार को पता है कि देशभर में बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों में रक्त चढ़वाने के बाद एचआईवी से ग्रस्त हो गए तो स्वास्थ्य मंत्रालय का जवाब था ‘नहीं’। मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा था, “चूंकि ब्लड बैंकों में रक्त की एचआईवी जांच की पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण रक्तदान से एचआईवी संक्रमण फैलने से पूरी तरह इनकार नहीं किया जा सकता।”
इंडियास्पेंड ने तीन सितंबर को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि 2015-16 में भारत में ब्लड बैंकों में रक्त की 9 फीसदी कमी थी। उसमें भी रक्त का अधिकांश भंडार बड़े नगरों में रहा। उदाहरण के लिए बिहार में रक्त का भंडार जरूरत से 84 फीसदी कम और छत्तीसगढ़ में 66 फीसदी कम पाया गया, जबकि चंडीगढ़ में जरूरत का नौ गुना और दिल्ली में तीन गुना अधिक रक्त भंडार है।
हालांकि एनएसीओ अपने ही आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि उनका कहना है कि यह आंकड़े रक्त चढ़वाने के बाद एचआईवी ग्रस्त हुए लोगों द्वारा खुद दर्ज कराई गई शिकायत पर आधारित है, तथा इस बात की पुष्टि किसी वैज्ञानिक पद्धति से नहीं हो पाई कि एचआईवी संक्रमण रक्तदान के ही कारण हुआ।
एनएसीओ की 2015 में आई रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया ही एचआईवी संक्रमण के मामले में भारत से आगे हैं। भारत में 20 लाख से भी अधिक लोग एचआईवी से संक्रमित हैं।
हालांकि भारत में 2007 के बाद से एचआईवी संक्रमण के मामलों में पांच फीसदी तक की गिरावट आई है, लेकिन अभी भी यहां हर वर्ष एचआईवी संक्रमण के 86,000 नए मामले दर्ज किए जाते हैं, जबकि 68,000 एचआईवी ग्रस्त लोगों की हर वर्ष मौत हो जाती है। लोकसभा में दिसंबर, 2015 में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एचआईवी संक्रमण के 95 फीसदी मामलों के पीछे असुरक्षित यौन संबंध पाए गए।
लोकसभा में जहां बताया गया कि रक्त के जरिए सिर्फ 0.1 फीसदी एचआईवी संक्रमण के मामले पाए गए, वहीं एनएसीओ के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित रक्त से एचआईवी ग्रस्त होने वाले लोगों का प्रतिशत 1.7 फीसदी रहा।
अस्पतालों को रक्तदान करने वाले व्यक्ति और दान किए गए रक्त की एचआईवी, हेपेटाइटिस बी एवं सी और मलेरिया की जांच करना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन ऐसा हमेशा हो नहीं पाता और ब्लड बैंकों में रखा सारा रक्त एचआईवी ग्रस्त नहीं है, नहीं कहा जा सकता।
कुछ राज्यों में एचआईवी जांच प्रणाली की भारी कमी है। इंडिया टुडे की 2015 में आई रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के 24 में से 17 जिलों में एचआईवी जांच की व्यवस्था ही नहीं है।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार