Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

उप्र: अमेरिकी सेना उत्तराखंड के जंगलों में भारतीय सेना के साथ करेगी युद्घाभ्यास

Published

on

अमेरिकी सेना

Loading

अमेरिकी सेनाबरेली| भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड की गरुड़ डिवीजन की ओर से उत्तराखंड के जंगलों में युद्घाभ्यास 2016 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए अमेरिकी सेना के जवान भी बरेली पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड के चौबटिया में अगले सप्ताह से युद्घाभ्यास शुरू होगा।

ज्ञात हो कि भारत-अमेरिकी सेनाओं के युद्घाभ्यास के संदर्भ में अमेरिकी सेना के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल 16 जुलाई को भारत आया था। भारतीय सेना और अमेरिकी सेना के के बीच तीन दिवसीय बैठक हुई थी। उसमें सितंबर में संयुक्त युद्घाभ्यास की रूपरेखा तैयार की गई थी।

इसी के तहत अमेरिकी सेना का दस्ता बरेली पहुंचा है। पिछले तीन दिनों से अमेरिकी सेना बरेली में है। सेना के विशेष दस्ते को अगले सप्ताह उत्तराखंड भेजा जायेगा। उत्तराखंड के चौबटिया समेत ऊंचे और दुर्गम इलाकों में दोनों सेनाओं की बटालियन स्तर के अधिकारी और जवान जंग व पैराग्लाइडिंग के गुर सीखेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान दोनों सेनाएं रणनीति, तकनीक, प्रक्रियाओं के संचालन के अनुभवों को एक दूसरे के साथ साझा करेंगे। युद्घाभ्यास में जवानों और अधिकारियों को नए हथियार, युद्घ की तकनीक के बारे में जानने समझने और शक्ति प्रदर्शन का मौका मिलेगा।

सेना के अधिकारी ने बताया कि पिछली बार अमेरिकी और भारतीय सेनाओं का संयुक्त अभ्यास 17 सितंबर 2014 को हुआ था। संयुक्त अभ्यास का समापन दोनों देशों की सेनाओं के अधिकारियों ने 30 सितंबर को किया था।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending