मनोरंजन
मोहम्मद रफ़ी की लाइफोग्राफी के साथ शुरू हुआ फिल्म फेस्टिवल
4जी शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की औपचारिक शुरूआत
लखनऊ चौथे शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2016 का उदघाटन इतिहासकार डॉ योगेश प्रवीण और नवाब जाफ़र मीर, दिनेश सहगल, फिल्म बंधु उत्तर प्रदेश, पृथ्वीराज चौहान, निदेशक, आकाशवणी, विनोद मिश्रा अध्यक्ष, यूपी कलाकर एसोसिएशन की उपस्थिति में हुआ. इस मौके पर सभी ने फेस्टिवल के लगातार होते रहने और इस तरह के प्रयास की सराहना की और अवध आर्ट सोसाइटी को आगे भी समर्थन और सहयोग देने के लिए शहर से अपील भी की.
बाद में हर दिल अज़ीज गायक मोहम्मद रफ़ी पर बनी लाइफओग्राफी का प्रदर्शन हुआ जिसमें ए लखनऊ के लोग मोहम्मद रफ़ी के तमाम गीतों और उनकी जीवन यात्रा तथा, तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे, ए दिल है मुश्किल जीना यहाँ, ज़िन्दाबाद- जिन्दाबाद ए मोहब्बत ज़िन्दाबाद सरीखे गीतों एवं उनके जीवनी दास्तान-ए-रफ़ी जिसमें रफ़ी के वो अनछुए किस्से जो आजतक कभी सिल्वर स्क्रीन पर नहीं आए, उनका संघर्ष और साधारण रफ़ी से महान और मशहूर मोहम्मद रफ़ी बनने की दास्ताँ थी.
दो दिनों तक चलेगा यह फिल्मी मेला
मोह्म्मद रफ़ी पर बनी जीवनी के बाद फेस्टिवल में आदित्य खन्ना की काऊ मैनश् (जाति प्रथा पर अधारित) संदीप राना की औज़ार (सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पर बेस्ड) और उत्तर प्रदेश के रिशव अग्रवाल की द इन्टरनेट अफेयर दिखायी गयी, उसके बाद भु माफियाओं पर बनी नटराज महार्शी की 1973 एन अनटोल्ड स्टोरी, एसिड अटैक पर बनी बर्न और बनारस के फ़िल्मकार आशुतोष सिंह की फेसबुक और प्रदेश की 2 और फिल्में वारी, मेमोरीज ऑफ़ नाईट पहले दिन प्रदर्शित हुयी.
फेस्टिवल डायरेक्टर अश्वनी सिंह एवं प्रोग्राम डायरेक्टर हफीज़ किद्वई ने फेस्टिवल के उदघाटन के मौके पर सभी फिल्म्कारों को बधाई दी और प्रदेश के युवाओं को इस तरह के आयोजन में शामिल होने की गुजारिश कीए और रफ़ी पर इन दिनों मचे बवाल पर करण जोहर को सार्वजनिक रूप से माफ़ी की मांग का प्रोत्साहन कियाए और रफ़ी के संघर्ष को और उनके योगदान को एक बार फिर याद दिलाया.
कल होने वाले कार्यक्रम में देश विदेश की फिल्मों के प्रदर्शन के साथ वरिष्ठ फिल्मकार कुंदन शाह (जाने भी दो यारों, क्या कह्ना, दिल है तुम्हारा, टीवी सीरियल नुक्कड़ इत्यादी) फिल्म एडिटर असीम सिन्हा (मम्मो, ज़ुबेदा, वेलकम टू सज्जनपुर, चलो दिल्ली, मोहल्ला अस्सी इत्यादी) सीनियर फिल्म क्रिटिक्स अजय ब्रह्मात्मज शामिल होंगे.
कल फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्में
डायलमा, टाईटन, नोकेबो, आउट ऑफ़ रीच, आइरनी, अमृता और मैं, कालीचाट, स्याही, टुनाइट इस द नाईट, जुका व्लास्ट, कारीबदरा, मिशेला, लीला, हेवन किड, यू आर वाचिंग अ मूवी, द एज
स्थान- भारतेंदु नाट्य अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ, समय- 11 बजे से शाम 5 बजे तक
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म7 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद15 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल15 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी