खेल-कूद
सिंधु, श्रीकांत सैयद मोदी टूर्नामेंट के अगले दौर में
लखनऊ। ओलम्पिक रजत पदक विजेता देश की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु ने बुधवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। वहीं, भारत के शीर्ष पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एच. एस. प्रनॉय ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले मैच में हमवतन अनुरा प्रभुदेसाई को एकतरफा मुकाबले में हराया। टूर्नामेंट की शीर्ष वरीय सिंधु ने अनुरा को महज 21 मिनट में 21-9, 21-11 से मात देते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु को यह मुकाबला जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई।
वहीं टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी ने भारत की राशिका राजे को 14-21, 21-12, 21-7 से हराया। राशिका ने फित्रियानी को कड़ी टक्कर दी।
पहले गेम में भारतीय खिलाड़ी ने सभी को हैरान करते हुए इंडोनेशियाई खिलाड़ी को मात दी। फित्रियानी ने राशिका को हल्के में लिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने गलती में सुधार किया और अगला गेम जीत मुकाबला तीसरे दौर में ले गईं, जहां उन्होंने राशिका को मात दी।
इंडोनेशिया की एक अन्य खिलाड़ी दिनार दयाह ऑस्टिन ने भी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है। उन्होंने भारत की रिया मुखर्जी को सीधे गेमों में 21-18, 21-14 से हराया।
पुरुष एकल वर्ग में देश के अन्य शीर्ष खिलाड़ी भी अपने-अपने मुकाबले जीतने में कामयाब रहे। श्रीकांत, प्रनॉय और बी. साई प्रणीत ने बुधवार को टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है। बीते एक वर्ष से शानदार फॉर्म में चल रहे युवा खिलाड़ी समीर वर्मा और उनके भाई सौरभ वर्मा ने भी टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
पुरुष एकल वर्ग के पहले और दूसरे दौर के मुकाबले बुधवार को ही खेले गए। टूर्नामेंट में तीसरे वरीय श्रीकांत ने दूसरे दौर में मलेशिया के जुलहेल्मी जुल्किफ्ली को आसान मुकाबले में 21-5, 21-12 से मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। श्रीकांत ने पहले दौर में भारत के ही लखानी सारंग को हराया था।
टूर्नामेंट में छठे वरीय प्राप्त प्रनॉय ने हमवतन बोधित जोशी को दूसरे दौर में 21-16, 21-8 से मात दी। प्रनॉय ने पहले दौर में एन. वी. एस विजेता को मात दी थी।
नौवीं वरीय प्राप्त प्रणीत ने भी दूसरे दौर में हमवतन आशीष शर्मा को मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया। प्रणीत ने यह मुकाबला 21-15, 21-10 से जीता। प्रणीत ने आदित्य जोशी को पहले दौर में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।
समीर ने दूसरै दौर में अजय कुमार को 21-13, 21-14 से शिकस्त देते हुए तीसरे दौर का सफर तय किया। उनके भाई सौरव ने शुभम प्रजापति को आसान मैच में 21-6, 21-10 से हराया।
समीर पहले दौर में भारत के ही कार्तिक जिंदल से भिड़े थे। जिंदल चोट के कारण मुकाबला पूरा नहीं कर पाए और समीर को दूसरे दौर का टिकट मिला। सौरभ ने पहले दौर में राहुल यादव को मात दी थी।
दूसरे वरीय प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी और सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने भी मिश्रित युगल वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की है।
प्रणव-रेड्डी की जोड़ी ने इंडोनेशिया की एंड्रोव युनानतो और देबोरा रुमेते वेहरेनिका की जोड़ी को 21-7, 21-18 से मात दी। पहला गेम भारतीय जोड़ी ने आसानी से अपने नाम किया, लेकिन दूसरे गेम में इंडोनेशियाई जोड़ी ने अच्छी वापसी की और बेहतर खेल दिखाया। लेकिन वह इस गेम को जीत नहीं सके और गेम के साथ-साथ मैच भी हार गए।
सुमित और पोनप्पा की जोड़ी ने हमवतन विशाल ठकराना और रचिता सहदेव की जोड़ी को मात दी। सुमित और पोनप्पा ने यह मैच 21-6, 21-8 से जीता।
मिश्रित युगल में रूस की इवगेंजी ड्रेमिन और इवजेनिया डिमोवा की चौथी वरीय जोड़ी ने भारत की सात्विक साईराज और के. मनीषा की जोड़ी को मात देते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। रुसी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 23-21, 21-16 से हराया।
एस. सुचित जूनियर और श्रुति केपी की भारतीय जोड़ी को भी मिश्रित युगल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें पांचवीं वरीय डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियानसेन और सारा थ्यागसेन की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।
महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी दूसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। अश्विनी और रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने हमवतन अनीस कोवसार और वेदापल्ली प्रामादा की जोड़ी को बिना किसी परेशानी के 21-8, 21-3 से एकतरफा मुकाबले में मात दी।
पुरुष युगल में मनु अत्री और सुमित रेड्डी की तीसरी वरीय जोड़ी ने भी जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की योंग केई टैरी ही और कीन हिन लोह की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 15-21, 25-23, 21-14 से मात दी।
पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी को मुश्किल का सामना करना पड़ा। लेकिन घर में खेल रहे मुन और सुमित ने दर्शकों को निराश नहीं किया और अंतत: मुकाबला 25-23 से जीता। तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी को कोई परेशानी नहीं हुई और 21-14 से गेम अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार