Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

जब मौत से हुआ क्रिकेटर सुरेश रैना का सामना

Published

on

Loading

टीम इंडिया के ऑलराउंडर सुरेश रैना मंगलवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौत चंद कदमों दूर से गुजर गई। दरअसल इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी के पास उनके कार का टायर बस्र्ट हो गया।

सुरेश रैना अपनी रेंज रोवर कार (डीएल-१-सीएम-४९१९) से दिल्ली से कानपुर के ग्रीन पार्क में १३ सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। सोमवार तडक़े करीब ३:३० बजे आगरा-कानपुर हाईवे पर उनकी तेज रफ्तार रेंज रोवर कार का पिछला टायर फट गया।

गनीमत यह रही कि इस घटना में उन्हें कोई चोट नहीं आई और गाड़ी हादसे का शिकार नहीं बनी। घटना के बाद टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना देर रात सुनसान नेशनल हाईवे नंबर २ पर खड़े रहे। टायर फटने होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सबसे पहले पुलिस ने उनका टायर ठीक करवाने की कोशिश की, लेकिन स्टेपनी न होने की वजह से पहिया बदला नहीं जा सका। इसके बाद सुबह ५:३० बजे एसएसपी वैभव कृष्ण ने सुरेश रैना को दूसरी कार से कानपुर भेजा। रैना ने बताया कि कार खराब होने की वजह से दिक्कत हुई। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे वह कानपुर के लैंडमार्क होटल पहुंचे।

बता दें कि इंडिया रेड टीमों के बीच होने वाले मैच में सुरेश रैना इंडिया ब्लू टीम के कप्तान हैं। रात रैना नेशनल हाइवे नंबर दो से निजी कार से गाजियाबाद से कानपुर आ रहे थे।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending