नेशनल
केजरीवाल की दिल्ली होगी भ्रष्टाचारमुक्त
नई दिल्ली| देश की राजधानी के मुख्यमंत्री पद की कमान शनिवार को दूसरी बार संभाल चुके आम आदमी पार्टी (आप) नेता अरविंद केजरीवाल ने पहले से वहीं अधिक परिपक्वता और व्यावहारिकता प्रदर्शित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाया जाएगा और ‘वीआईपी संस्कृति’ का खत्म की जाएगी। यहां तक कि उन्होंने पार्टी के साथियों को चेताया कि आप को मिली अजेय बहुमत को लेकर वे अहंकार न करें, विनम्र होकर काम करें।
ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद, वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग दोहराई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनसे कही बात बताई।
उन्होंने कहा, “मैंने मोदी जी से कहा कि दिल्ली में मुझे पूर्ण बहुमत और केंद्र में आपको पूर्ण बहुमत, इसलिए पूर्ण का दर्जा देने के लिए इससे बेहतर मौका कोई और नहीं हो सकता।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के पास ढेस सारे काम रहते हैं, फुर्सत कम रहती है, इसलिए उन्हें दिल्ली चलाने की जिम्मेदारी दिल्लीवालों पर छोड़ देना चाहिए।
‘मैं हूं आम आदमी’ लिखी सफेद टोपी पहने 46 वर्षीय केजरीवाल ने अपने संबोधन में एक सकारात्मक संदेश देते हुए कहा कि वह दिल्ली के विकास के लिए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं से भी सलाह-मशविरा करेंगे।
उन्होंने भाजपा की मुख्यमंत्री प्रत्याशी रहीं किरण बेदी और कांग्रेस नेता अजय माकन के प्रति भी सम्मान का भाव प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि किरण बेदी उनकी ‘बड़ी बहन’ जैसी हैं और पुलिस महकमे का उन्हें काफी अनुभव है, इसलिए उनसे सलाह लेंगे।
अपने प्रसन्नचित समर्थकों से उन्होंने कहा, “हमारे पिछले 49 दिनों के कार्यकाल से विश्वास बढ़ा है कि हम दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे। हम दिल्ली को देश का पहला भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाएंगे।”
वर्ष 2013 में दिए भाषण की पंक्तियों को दोहराते हुए केजरीवाल ने लोगों से फिर स्टिंग ऑपरेशन शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा, “जो कोई रिश्वत मांगे, उसे मना मत कीजिए। बात करते हुए अपनी जेब में हाथ डालिए और मोबाइल पर सारी बात रिकार्ड कर मुझे भेज दीजिए। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।”
उन्होंने कहा कि उनके पहले कार्यकाल में घोषित हेल्पलाइन को फिर से सक्रिय किया जाएगा, जिस पर लोग भ्रष्टाचार के बारे में शिकायत कर सकेंगे। उनकी सरकार जनलोकपाल विधेयक भी पारित करेगी।
लाख से अधिक लोगों से खचाखच भरे रामलीला मैदान में केजरीवाल को उपराज्यपाल नजीब जंग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उनके बाद छह अन्य मंत्रियों-मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, आसिम मोहम्मद खान, संदीप कुमार और जितेंद्र सिंह तोमर को भी उपराज्यपाल ने शपथ दिलाई।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आप के नेता केजरीवाल ने अपने मंत्रियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अहंकार न करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “जब इतनी बड़ी जीत मिलती है तो इंसान के मन में अहंकार जागता है। लेकिन जब ऐसा होता है तो सब खत्म हो जाता है। इसलिए हम सब लोगों को, मुझे, मंत्रियों को, सहयोगियों को चौकन्ना रहना पड़ेगा। हमें समय-समय पर अपने भीतर झांकना होगा कि कहीं हमारे अंदर अहंकार तो नहीं जाग रहा है। यदि ऐसा हुआ तो हम अपना मिशन पूरा नहीं कर पाएंगे।”
उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव के बाद हमारे कुछ लोग कह रहे हैं कि हम अन्य राज्यों का चुनाव भी लड़ेंगे। मुझे इसमें अहंकार नजर आ रहा है। यह ठीक नहीं है।”
अपने दिल की बात जुबां पर लाते हुए केजरीवाल ने स्वीकार किया कि आप का लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला और उनका वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देना भी अहंकार था। पार्टी इसका नतीजा भुगत चुकी है। इसलिए पार्टी को अभी पूरी तरह दिल्ली पर ध्यान केंद्रित रखनी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “ईश्वर और दिल्ली के लोगों ने हमें आदेश दिया है कि हम उनकी सेवा करें..आने वाले पांच वर्षो में मैं दिल्ली में रहकर अपनी जिम्मेदारी को पूरे तन मन धन से निभाने की कोशिश करूंगा।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार केंद्र को ‘रचनात्मक सहयोग’ देने के लिए उसके साथ खड़ा है और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का यही उपयुक्त समय है।
केजरीवाल ने जब कांग्रेस के अपने प्रतिद्वद्वी अजय माकन को तजुर्बे वाला नेता बताते हुए दिल्ली को बेहतर बनाने में उनसे सलाह लेने की बात कही तो माकन ने ट्विटर पर लिखा, “केजरीवाल ने एक सकारात्मक बात के साथ अच्छी शुरुआत की है। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। दिल्ली के लिए उनको मेरा पूरा सहयोग है।”
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा