Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कालाधन वापस लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं : जेठमलानी

Published

on

ram-jethmalani-about-modi-government

Loading

नई दिल्ली। पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के मुद्दे पर पर्याप्त रूप से गंभीर नहीं है। ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में राम जेठमलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर काफी गंभीर हैं लेकिन उन्होंने उनकी टीम पर सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन मोदी की टीम के कुछ लोगों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने के केवल दो तरीके हैं जिनके द्वारा सरकार इसे वापस ला सकती है। पहला है जर्मन-फ्रांस का तरीका, जिसमें बकाएदारों के नाम जानने के लिए बैंकों को रिश्वत देने का उल्लेख किया गया है। वहीं दूसरा तरीका है कि इसमें शामिल बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया जाए, जैसा कि अमेरिका ने उनके द्वारा घोषित नामों को प्राप्त करने के लिए किया था। उन्होंने कहा कि संबंधित लोग इस मुद्दे के प्रति पर्याप्त रूप से गंभीर नहीं हैं। जहां तक कालाधन वापस लाने की बात है तो सब कुछ बेतरतीब दिखता है। उन्होंने हालांकि कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच में सराहनीय काम कर रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उन्हें आशा है कि काला धन देश में वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि मामले में कुछ देरी हो रही है लेकिन मैं आशान्वित हूं क्योंकि उनकी पार्टी और सरकार दोनों इस मुद्दे पर काम कर रहे हैं। सुब्रमण्यम ने कहा, “मैं इस मामले पर इतना निराशावादी नहीं हूं जितना कि राम जेठमलानी हैं। मुझे आशा है कि हम निश्चित तौर पर इस मुद्दे को सुलझाने में कामयाब रहेंगे।” हालांकि दोनों एक बात पर सहमत हुए, वह थी कालाधन देश की आर्थिक सेहत के लिए खतरनाक है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending