मुख्य समाचार
विश्व कप : बांग्लादेश ने पार की ‘सबसे बड़ी बाधा’, स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया
नील्सन | बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय में अपने सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का कारनामा करते हुए बुधवार को सैक्स्टन ओवल मैदान पर हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में स्कॉटलैंड को छह विकेट से मात दे दी और स्कॉटलैंड को शतकवीर काइल कोएत्जर (156) की नायाब पारी को नाकाम कर दिया। कोएत्जर को हालांकि उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड से मिले 319 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इकबाल (95) की अगुवाई में बल्लेबाजों के संयुक्त प्रयास की बदौलत 11 गेंद शेष रहते चार विकटे पर 322 रन बना लिए और छह विकेट से यह मैच जीत लिया। इसके साथ ही बांग्लादेश विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने वाली दूसरे नंबर की टीम भी बन गई। इससे पहले आयरलैंड ने विश्व कप-2011 में इंग्लैंड से मिले 327 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर मात्र पांच के कुल योग पर उन्होंने सौम्य सरकार (2) का विकेट गंवा दिया। स्कॉटलैंड के लिए विश्व कप में अब तक नौ विकेट चटका चुके जोश डावे ने उन्हें विकेट के पीछे कैच करा अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई।
तमीम इकबाल (95) और महमुदुल्ला (62) ने हालांकि इसके बाद बांग्लादेश की पारी को संभाल लिया और दूसरे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। इयान वार्डला ने 144 के कुल योग पर 24वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़ा। क्लीन बोल्ड होने से पहले महमुदुल्ला ने 62 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। तमीम ने इसके बाद मुशफिकुर रहीम (60) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की तेज साझेदारी की। तमीम और मुशफिकुर ने 7.12 के औसत से यह रन जोड़े। तमीम हालांकि मात्र पांच रन से शतक से चूक गए और 32वें ओवर में 201 के कुल योग पर डावे की गेंद पर पगबाधा हो पवेलियन लौटे। तमीम ने अपनी शानदार पारी में 100 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का लगाया।
तमिम के जाने के बाद बांग्लादेश के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (नाबाद 52) मुशफिकुर का साथ देने उतरे। मुशफिकुर और शाकिब ने रन गति बिना धीमी किए तेजी से रन बटोरना शुरू किया। 7.07 के औसत से अभी वे 46 रन ही जोड़ सके थे कि मुशफिकुर एलास्देयर इवांस की गेंद को कालम मैक्लियोड की ओर उठा बैठे, जिसे कैच करने में मैक्लियोड ने कोई गलती नहीं की। मुशफिकुर ने इस बीच तेज हाथ दिखाते हुए 42 गेंदों में पांच चौके और दो छक्का लगाया। शाकिब ने इसके बाद सब्बीर रहमान (नाबाद 42) के साथ नाबाद 75 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश को जीत दिला दी। शाकिब ने 41 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि रहमान ने 40 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े।
बांग्लादेश इस जीत के साथ पूल-ए में चार मैचों से पांच अंक हासिल कर चौथे स्थान पर बना हुआ है तथा नॉकआउट में प्रवेश करने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। दूसरी ओर स्कॉटलैंड लगातार अपना चौथा मैच हार चुका है तथा उसकी नॉकआउट में प्रवेश करने की संभावनाएं खत्म हो चुकी हैं। बांग्लादेश को अगला मैच नौ मार्च को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ और पूल-ए का अपना आखिरी मैच 13 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 318 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड को 10 ओवर के अंदर दो शुरूआती झटके लग गए। कालम मैक्लियोड (11) और हामिश गार्डिनर (19) 9.5 ओवरों में 38 के योग पर पवेलियन लौट चुके थे।
एक छोर संभालकर खड़े कोएत्जर ने लेकिन इसके बाद मैट माचन (35) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की तथा कप्तान प्रेस्टन मोमसेन (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। मोमसेन के साथ कोएत्जर ने यह साझेदारी 7.48 के रन औसत से की। इस बीच वह कितने आक्रामक थे, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साझेदारी के दौरान मोमसेन का योगदान जहां 39 रन का रहा वहीं कोएत्जर ने अकेले 100 रन जोड़ डाले। नासिर हुसैन ने 45वें ओवर की चौथी गेंद पर सौम्य सरकार के हाथों कैच कराकर कोएत्जर की इन नायाबा पारी को विराम दिया। स्कॉटलैंड के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कोएत्जर ने इस बीच 134 गेंदों का सामना कर 17 चौके और चार छक्के लगाए।
कोएत्जर जब पवेलियन लौटे तो स्कॉटलैंड ने 269 रन बना लिए थे। इसके बाद आखिरी के पांच ओवरों में स्कॉटलैंड ने रिची बेरिंग्टन (26), मैथ्यू क्रॉस (20) और माजिद हक (1) के विकेट गंवाए, लेकिन इसी बीच वे टीम के कुल योग पर 48 रन जोड़ने में भी कामयाब रहे और स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन और नासिर हुसैन ने दो विकेट लिए। इसके अलावा मशरफे मुर्तजा, शाकिब अल हसन, और शब्बीर रहमान को एक-एक विकेट मिला।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार