Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बाजारों पर चढ़ी होली की खुमारी

Published

on

Holi

Loading

लखनऊ। होली पर्व के लिए खरीदारी का खुमार लागों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस त्योहार पर कोई गले मिलकर तो कोई उपहार देकर अपने गिले-शिकवे दूर करेगा। इसके लिए शहर के हर छोटे-बड़े बाजारों में कपड़े, चप्पल, जूता, सौंदर्य प्रसाधन आदि की दुकानों पर महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों की भीड़ लगी रही।

इस वर्ष पिचकारियों के साथ-साथ विभिन्न जानवरों के मुखौटा भी बच्चों सहित लोगों में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक तरफ जहां चाइनीज पिचकारियों की खरीदारी हो रही है, वहीं विभिन्न तरह के चिप्स की दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ जुटी रही। रंगों के साथ-साथ अबीर-गुलाल की दुकानें भी गुलजार रही। बाजार में दो दर्जन से अधिक पिचकारी, चिप्स व अबीर-गुलाल सहित रंगों की दुकानें सजी हुई हैं। बाजार में होली के माहौल में सियासी रंग के साथ ही विश्व कप की भी धूम मच रही है। शहर के बाजारों में पिचकारी, उपहार और मुखौटे की जमकर बिक्री हो रही है। इसके साथ ही मोदी की पिचकारी और अन्ना की टोपी भी बच्चों के मन खूब भा रही है।

जहां होली के बाजार में रंग के पैकेज 875 से शुरू होकर पांच हजार रुपये तक आ रहा है। इस पैकेज में डोरेमोन पिचकारी, रंग बिरंगे बाल, हर्बल गुलाल, हर्बल रंग और कलर बम, चंदन पाउडर और मुंह मीठा करने के लिए स्वीट्स भी डाले गए हैं। होली के त्योहार पर हर कोई चटपटे व्यजनों का स्वाद चखना चाहता है। इस बार बाजार में कार्टून कचरी, साबूदाना लेवर, लहसुन लेवर, चश्मा पापड़, स्माइली फेस आदि नया आइटम आया है जो पैकिंग में 25 से 55 रुपये तक में बिक रहे हैं।

इस बार की होली में सियासी रंग घुलने में कोई कमी नहीं रहने वाली है। बाजार में मोदी की पिचकारी की जमकर धूम है। वहीं दूसरी ओर पिचकारियों में गुजराती नक्काशी भी नजर आ रही है। इसके साथ ही मारवाड़ी टोपियां भी जमकर बिक रही हैं। इनकी कीमत बाजार में दस रुपये से शुरू होकर पांच सौ रुपये तक है।

यही नहीं, इस बार होली को स्पेशल बनाने के लिए चॉकलेट और रंग गिफ्ट पैक भी बाजार में आए हैं जिनकी जमकर बिक्री हो रही है। इसमें विश्व कप पैकेज की अधिक डिमांड हो रही है। बाजार में इसकी कीमत तीन सौ रुपये से शुरू होकर पांच सौ रुपये की कीमत में बिक रही है।

उत्तर प्रदेश

बुजुर्ग ने ‘सीएम’ से लगाई गुहार तो संडे को बैंक खोलकर मिली ‘मदद’

Published

on

Loading

लखनऊ | योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन (1076) प्रदेशवासियों की समस्याओं के निस्तारण में अहम भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सतत मॉनीटरिंग का नतीजा है कि कई मामलों में सीएम हेल्पलाइन के जरिये प्रदेशवासियों की समस्याओं का निस्तारण कुछ ही घंटों में किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण राजधानी के इंदिरानगर के एक बुजुर्ग की समस्या का निस्तारण में देखा भी गया, जिनकी समस्या का निस्तारण कुछ ही घंटों में कर दिया गया। इतना ही नहीं बुजुर्ग की समस्या के निस्तारण के लिए मुख्य सचिव ने संज्ञान लिया तो संडे को बैंक खोलकर बैंक अधिकारियों मामले का निपटारा किया और अकाउंट से पैसे निकालकर दिये जबकि इसके लिए बुजुर्ग काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे।

छोटे से काम के लिए कई दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे बुजुर्ग सोहनलाल

राजधानी के इंदिरानगर स्थित कैलाशपुरी निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता सोहनलाल और माता राजेश्वरी का एक बैंक में ज्वाइंट अकाउंट था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले इलाज के दौरान उनकी माता का देहांत हो गया। मुकेश ने बताया कि पिता सोहनलाल को पैसे की जरूरत थी। इस पर वह बैंक गये और पत्नी के देहांत की सूचना के साथ पैसे निकालने के लिए चेक दी। वहीं बैंक अधिकारियों ने ज्वाइंट अकाउंट से पैसे न निकलने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी का देहांत हो गया है, ऐसे में उन्हे कुछ कागजी कार्रवाई करनी होगी, इसके बाद ही ज्वाइंट अकाउंट से पैसे निकल पाएंगे। बुजुर्ग सोहनलाल ने बताया कि बैंक अधिकारियों द्वारा जो भी कागजी कार्रवाई बतायी गयी, उसे पूरा किया गया। इसके बाद भी पैसे नहीं निकल सके। उन्होंने वजह पूछी तो अधिकारियों ने बताया कि प्रोसेस में समय लग रहा है। इसके बाद सोहनलाल लगातार कई दिनों तक बैंक के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पैसे नहीं मिले। इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने 26 अक्टूबर शाम को सीएम हेल्पलाइन (1076) पर अपनी समस्या बतायी। साथ ही पैसे की जरूरत की बात कही। इस पर सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों ने उनकी समस्या के जल्द निस्तारण की बात कही।

मुख्य सचिव के निर्देश पर रविवार को बैंक खोलकर बुजुर्ग को दिये पैसे

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर सोहनलाल की समस्या के बारे में बताया। इस पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैंक के जीएम और मैनेजर से संपर्क कर तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के हस्तक्षेप के बाद बैंक अधिकारियों ने सोहनलाल की समस्या का कुछ ही घंटों में निस्तारण कर दिया, जबकि इसके लिए वह काफी दिनों से बैंक के चक्कर लगा रहे थे। इतना ही नहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर बैंक अधिकारियों ने रविवार को बैंक खोलकर सोहनलाल को पैसे दिये। इस पर सोहनलाल और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने योगी सरकार की सीएम हेल्पलाइन की तारीफ कर मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Trending