Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मोदी के ‘स्कैम इंडिया’ बयान पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा

Published

on

Rajya Sabha HUNGAMA

Loading

नई दिल्ली। तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयानों पर राज्यसभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्यों की आवाज गूंज रही थी, जिस कारण भोजनावकाश के पूर्व के सत्र में राज्यसभा तीन बार स्थगित करनी पड़ी। सदन का निर्धारित कार्य रोकने और इस मामले पर चर्चा का नोटिस देते हुए कांग्रेस ने कहा कि कनाडा में उन्होंने भारत को ‘स्कैम इंडिया’ कहा था। भारत कैसे घोटाला हो सकता है। कुछ गलतियां हुई होंगी लेकिन देश घोटाला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि वह 60 साल की गंदगी साफ कर रहे हैं। उन्होंने अपने पद की गरिमा कम की है और उन्होंने पूर्व के सभी प्रधानमंत्रियों का अपमान किया है।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों से देश का अपमान हुआ है। शर्मा का इस मुद्दे पर पूरे विपक्ष ने समर्थन किया। शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री ने कुछ बातें कही थी जिस पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। सभी प्रधानमंत्रियों ने एक परंपरा को बनाए रखा है, जब भी वे विदेश दौरे पर जाते हैं तो पूरे देश के प्रधानमंत्री की हैसियत से जाते हैं। विपक्ष भी एक परंपरा का निर्वाह करता है, जब प्रधानमंत्री देश से बाहर होते हैं, विपक्ष उनकी निंदा नहीं करता।” आनंद शर्मा ने कहा कि वह भारत के प्रधानमंत्री की हैसियत से देश के बाहर जाते हैं न कि भाजपा नेता की हैसियत से। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने भी उनका विरोध किया।

इस मुद्दे पर आनंद शर्मा का साथ जनता दल (यूनाइटेड) के नेता शरद यादव, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुखेंदु शेखर रॉय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता तपन कुमार सेन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेश दौरे पर की गई टिप्पणियों का विरोध किया।

सदन के नेता अरुण जेटली ने हालांकि कहा कि अगर प्रधानमंत्री के बयान पर चर्चा होगी तो घोटालों पर भी चर्चा की जाएगी। जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बयान दिया था कि हम निर्णय प्रक्रिया को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि कांग्रेस इस प्रक्रिया से नाखुश है। उन्होंने कहा, “अगर हम इस पर चर्चा करें तो पिछले 60 सालों में हुए सभी घोटालों पर चर्चा होगी।”

राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने इसके बाद चर्चा के लिए दिए गए नोटिस को अस्वीकार कर दिया। इसके बाद कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। इसके बाद सदन को दोपहर तक स्थगित करना पड़ा। दोबारा से सदन की कार्यवाही शुरू होने पर हालांकि प्रश्नकाल के दौरान भी प्रदर्शन जारी रहा, जिसके बाद सदन के अध्यक्ष एम. हामिद अंसारी ने सदन की कार्यवाही पहले 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी, उसके बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि अपनी कनाडा यात्रा के दौरान टोरंटो में भारतीयों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह पहले की गंदगी साफ कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह भारत की ‘स्कैम इंडिया’ की छवि को ‘स्किल इंडिया’ में बदलना चाहते हैं।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending