खेल-कूद
टी-20 ऑल स्टार सीरीज में खेलेंगे तेंदुलकर, वार्न
मेलबर्न| भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और महान आस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने अगले महीने अमेरिका में आयोजित होने वाले ऑल स्टार टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि कर दी। इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
यह टूर्नामेंट सिर्फ एक बार खेला जाएगा, जिसमें तीन मैच होंगे। ये तीनों मैच न्यूयार्क, ह्यूस्टन और लॉस एंजेलिस में आयोजित होंगे।
इस टूर्नामेंट में रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, जोंटी रोड्स और माइकल वॉन जैसे अपने समय के महान खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को प्रसारित खबर के अनुसार, सात नवंबर को न्यूयार्क में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में तेंदुलकर और वार्न अपनी-अपनी टीमों के कप्तान होंगे।
तीनों मैच बेसबॉल स्टेडियम में तैयार की गई पिचों पर खेले जाएंगे। न्यूयार्क में सिटी फील्ड स्टेडियम, ह्यूस्टन में मिनट मेड पार्क और लॉस एंजेलिस में डॉजर स्टेडियम में यह तीनों मैच खेले जाएंगे।
तेंदुलकर ने कहा, “अमेरिकी नागरिक खेलों के प्रति बेहद जुनूनी हैं और मेरे खयाल से यहां क्रिकेट की अपार संभावनाएं हैं।”
उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट के अलावा हम प्रत्येक शहर में कुछ विशेष आयोजन और समारोह करने की योजना बना रहे हैं ताकि मैच देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित किया जा सके। अमेरिका में क्रिकेट को बेसबॉल जैसी लोकप्रियता पाते देखना मजेदार होगा।”
वार्न ने कहा कि भविष्य के क्रिकेट दर्शकों को टी-20 प्रारूप आकर्षित करेगा।
वार्न ने कहा, “दर्शकों के पसंदीदा सभी पूर्व स्टार खिलाड़ियों को हम इस टूर्नामेंट में लाने में सफल रहे हैं। मैं अमेरिकी दर्शकों को मिले इस मौके को लेकर बेहद रोमांचित हूं कि वे इन महान खिलाड़ियों को खेलता देख सकेंगे।”
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले महीने ऑल स्टार लीग को अनुमति दे दी थी। टूर्नामेंट के तीन टी-20 मैचों के आयोजन से होने वाली आय का एक हिस्सा क्रिकेट के विकास के लिए आईसीसी को जाएगा।
18+
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।
बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।
ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा