मुख्य समाचार
जन्मदिन पर संगठन की थाह लेंगी मायावती, निगाहें मिशन 2017 पर
विद्या शंकर राय
लखनऊ| बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती 15 जनवरी को अपने जन्मदिन के मौके पर एक तरफ जहां संगठन की थाह लेंगी, वहीं दूसरी तरफ 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज भी करेंगी। बसपा सूत्रों की मानें तो मायावती के जन्मदिन पर पार्टी की कोशिश राजधानी लखनऊ में एक बड़ी रैली आयोजित करने की है। जिससे माध्यम से विरोधी पार्टियों को चुनाव से पहले पार्टी की ताकत का अहसास कराया जा सके। बसपा के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “जन्मदिन के कार्यक्रमों व रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए मायावती के अगले सप्ताह लखनऊ आने की संभावना है। लखनऊ पहुंचने के बाद वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जोनल को-ऑर्डिनेटर तथा अन्य प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देंगी।”
सूत्रों की मानें तो सभी जोनल को-ऑर्डिनेटरों को अनिवार्य रूप से बैठक में मौजूद रहने की हिदायत है। बसपा प्रदेश इकाई की हर महीने की 10 तारीख को मासिक बैठक होती है। इसमें मायावती कामकाज की समीक्षा कर आगे के लिए निर्देश देती हैं। उनके न आने पर पार्टी के शीर्ष नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर जैसे नेता मासिक बैठकों में समीक्षा करते हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राज्यभर ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार जन्मदिन कार्यक्रम, रैली, विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव आदि अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है, इसलिए उम्मीद है कि वह इस बैठक में रहेंगी। हालांकि अभी उनके आने की कोई सूचना नहीं मिली है।
उन्होंने कहा, “बहनजी के जन्मदिन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। 10 तारीख को होने वाली मासिक बैठक में इसकी भी समीक्षा की जाएगी, इसके बाद ही आगे की योजना बनाई जाएगी।” राम अचल राज्यभर ने हालांकि यह भी स्वीकार किया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में किस मैदान में रैली होगी, यह तय नहीं हुआ है। कुछ जगहों के नाम प्रशासन को भेजे गए हैं, जिन पर अनुमति मिलने के बाद ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इधर, सूत्रों का कहना है कि मायावती के जन्मदिन पर राजधानी में होने वाले जमावड़े के लिए जोनल को-ऑर्डिनेटरों के साथ-साथ जिला अध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया है। पार्टी में बूथ इकाइयों के गठन की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लखनऊ लाने को कहा जा रहा है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील