उत्तराखंड
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का उत्तराखंड दौरा 22 जून को
देहरादून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 22 जून को उत्तराखंड आयेंगे। इस बारे में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को सचिवालय में सम्बंधित अधिकारियों के साथ तैयारी बैठक की। उन्होंने फूलप्रूफ इंतजाम करने के निर्देश दिए। राष्ट्रपति जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे केदारनाथ धाम जायेंगे।
सुबह 9.55 बजे केदारनाथ दर्शन के बाद वापस देहरादून आ जायेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 12.50 अपराह्न से 06 बजे तक राजभवन में विश्राम करने के बाद दिल्ली वापस चले जायेंगे।
जाॅलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मेयर देहरादून, मुख्य सचिव, डीजीपी करेंगे। बैठक में सभी तरह की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
केदारनाथ में मौसम खराब होने की स्थिति में गौचर में एयरक्राफ्ट उतारा जायेगा। केदारनाथ और गौचर में जरूरी दवाओं के साथ डाक्टरों की एक टीम भी मौजूद रहेगी। दोनों जगह 05 केवीए के अतिरिक्त जेनसेट की व्यवस्था की जोयगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी इंतजाम समय से कर लिये जायेंगे।
बैठक में डीजीपी एमए गणपति, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पवांर, एडीजी अनिल रतूड़ी, अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य डाॅ. भूपिंदर कौर औलख, कमिश्नर गढ़वाल सीएस नपलच्याल, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, डीएम रुद्रप्रयाग राघव लंघर, एसएसपी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा