Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विवादित पाक मॉडल कंदील बलोच की गला दबाकर हत्या

Published

on

फेसबुक सिलेब्रिटी कंदील बलोच, गला दबाकर हत्या, फेसबुक पर हजारों फॉलोवर्स

Loading

फेसबुक सिलेब्रिटी कंदील बलोच, गला दबाकर हत्या, फेसबुक पर हजारों फॉलोवर्स

qandeel baloch

मॉडल के भाई पर हत्‍या का शक

मुल्तान। अपने बोल्‍ड बयानों व कारनामों से चर्चा में रहने वाली पाकिस्तानी मॉडल व फेसबुक सिलेब्रिटी कंदील बलोच की  उनके आवास पर गला दबाकर हत्या कर दी गई। आज पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि कंदील के भाई ने उनकी फेसबुक पोस्ट और विडियो को लेकर धमकी दी थी। कंदील को लगातार धमकी मिलती रहती थी। उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर सिक्यॉरिटी की भी मांग की थी।

किम कार्दशियन की तरह बलोच खुद को सोशल मीडिया का जरिए प्रमोट करती थीं। वह इसके लिए सेल्फी का इस्तेमाल खूब करती थीं। फेसबुक पर उनके हजारों फॉलोवर्स थे।

हाल ही में बलोच ने होटल में एक मौलवी से मुलाकात थी। इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान में खूब हंगामा हुआ था। मौलवी से मुलाकात की कंदील ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट की थी।

कंदील अपने बयानों को लेकर हमेशा कंट्रोवर्सी में रहीं। हाल ही में कंदील ने कबूला था कि वह शादीशुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है। कंदील को इस बात का अंदेशा था कि उन पर जानलेवा हमला हो सकता है।

कंदील बलोच को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसलिए उन्होंने माग की थी कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, कंदील की इस मांग पर पाकिस्तानी गृहमंत्रालय ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जान को खतरा होने की वजह से कंदील ने ईद के बाद विदेश में बसने की योजना तक बना ली थी।

बता दें कि इसी सप्ताह आशिक हुसैन नाम का एक शख्स सामने आया और उसने दावा किया कि वह कंदील बलोच का पति है। हुसैन ने लाइव टेलीविजन शो पर बातचीत करते हुए कहा कि उसने कंदली बलोच से साल 2008 में शादी की थी और दोनों का एक बच्चा भी है। हुसैन ने बताया कि कंदील का असली नाम फोवजिया अज़ीम है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending