Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आमिर, ‘अतुल्य भारत’ ‘असहिष्णु भारत’ कब बना : खेर

Published

on

Loading

मुंबई। देश में ‘बढ़ती असहिष्णुता’ पर अभिनेता आमिर खान के विचारों की आलोचना करते हुए भाजपा सांसद किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर, फिल्मकार राम गोपाल वर्मा और अशोक पंडित ने कहा कि व्यापक तौर पर प्रसिद्ध कलाकार को डर का नहीं, आशा का प्रचार करना चाहिए। आमिर के बयान पर सभी कलाकारों ने ट्वीट कर अपने विचार साझा किए। हालांकि विशाल ददलानी और फिल्मकार संजय गुप्ता जैसे कुछ कलाकारों ने आमिर के विचारों का समर्थन किया।

इस महीने की शुरुआत में अनुपम ने ‘पुरस्कार वापसी’ के खिलाफ मार्च निकाला था और असहिष्णुता शब्द के प्रयोग पर असहिष्णुता दिखाते हुए इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से बात की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स शाबाशी ली थी। सभी कलाकारों ने ट्वीट कर कहा कि आमिर की पत्नी और फिल्मकार किरण राव को अपने बेटे की सुरक्षा का डर है और इसीलिए, उन्होंने एक बार पूछा था कि क्या उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए?

अनुपम ने ट्वीट में आमिर से पूछा, “क्या आपने उन्हें बताया कि इस देश ने आपको आमिर खान बनाया है, एक दिग्गज कलाकार।” उन्होंने आगे ट्वीट किया, “क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में बहुत बुरे समय से भी गुजरे हैं, लेकिन आपने कभी यहां से जाने के बारे में नहीं सोचा। आपके लिए भारत कब ‘अतुल्य’ से ‘असहिष्णु’ बन गया?”

आमिर को वर्ष 2008 में पर्यटन मंत्रालय के ‘अतुल्य भारत अभियान’ का प्रचारक नियुक्त किया गया था। अनुपम ने इसी के साथ आमिर पर सवाल करते हुए कहा, “मानिए कि देश असहिष्णु हो गया है, तो आप लाखों भारतीयों को क्या सुझाव देंगे? भारत छोड़ दो या समय बदलने का इंतजार करो?” अभिनेता ने यह भी कहा, “आपने शो ‘सत्यमेव जयते’ के दौरान बुरे कृत्यों के बारे में बात करते हुए लोगों को आशा बंधाई, तो असहिष्णुता के समय भी आपको डर नहीं, आशा का प्रचार करना चाहिए।”

राम गोपाल वर्मा ने भी कहा कि आमिर, सलमान और शाहरुख खान देश के तीन सबसे बड़े कलाकार हैं और मुझे समझ में नहीं आता कि देश में असहिष्णुता कहां है? धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र को ‘हिदू देश’ बताते हुए उन्होंने कहा, “मुख्य रूप से हिदू देश में तीन मुसलमान कलाकारों का सुपरस्टार होना साबित करता है कि आधे से ज्यादा लोग असहिष्णु नहीं हैं।”

सेंसर बोर्ड प्रमुख अशोक पंडित ने निशाना साधते और चेतावनी देते हुए कहा, “अब आमिर को भी असहिष्णुता महसूस हो रही है। हम सबको एक बार फिर साबित करना होगा कि हम सच में असहिष्णु हैं।”

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending