Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डिजिटल इंडिया से होगी नए युग की शुरूआत

Published

on

डिजिटल इंडिया, हेल्‍थकेयर, ई-बस्‍ता, ई-लॉकर, ई-बिजनेस, किसानों के उत्‍पादों के लिए नजदीकी बाजार और सही मूल्‍य, मोदी सरकार

Loading

भारत सरकार द्वारा आज एक और महत्‍वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया की शुरूआत कर दी गई इसका कार्यक्रम पूरे हफ्ते चलेगा। उम्‍मीद की जानी चाहिए कि भारत में एक ऐसे युग की शुरूआत होने वाली है जिसमें हम भ्रष्‍टाचार मुक्‍त समाज की परिकल्‍पना कर सकते हैं।

भारत में कुछ समय पहले तक हम जिन बातों की कल्‍पना भी नहीं कर सकते थे आज वह वास्‍तविकता के धरातल पर नज़र आती हैं। कौन सोच सकता था कि इस देश का प्रधानमंत्री हाथ में झाड़ू उठाकर सफाई भी कर सकता है। हमने तो ऐसे प्रधानमंत्रियों के बारे में देखा और सुना है जिनके कपड़े भी विदेश से धुलकर आते थे लेकिन आज बात आलोचनाओं की नहीं बल्कि डिजिटल इंडिया के माध्‍यम से सपनों को साकार करने की।

डिजिटल इंडिया के तहत हमें बहुत सी ऐसी सुविधाएं मिल सकती हैं जिनको पाने के लिए भारत की आम जनता मारी-मारी फिरती है जैसे हेल्‍थकेयर, ई-बस्‍ता, ई-लॉकर, ई-बिजनेस, किसानों के उत्‍पादों के लिए नजदीकी बाजार और सही मूल्‍य, गांवों को इंटरनेट से जोड़ना, कई शहरों में वाई-फाई सुविधा की शुरूआत और इन जैसी तमाम सुविधाएं भारत के आम नागरिकों को मिलने वाली हैं।

इन सबसे ऊपर मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया के अंतर्गत अपनी पूरी सरकार को लाकर पार‍दर्शिता की एक मिसाल कायम की है। एम-गर्वनेंस उसकी शुरूआत है। इस मौके पर देश के चोटी के उद्योगपतियों द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में 4.5लाख करोड़ रूपये के निवेश की घोषणा जिससे करीब 18लाख रोजगार के अवसर उत्‍पन्‍न होंगे, की भी सराहना की जानी चाहिए। हालांकि इससे हमारे कम्‍युनिस्‍ट मित्रों को इससे जरूर निराशा हुई होगी।

पीएम मोदी ने जब अपने चुनावी अभियान की शुरुआत 2013 में की थी तो उनका मुख्‍य नारा था सबका साथ सबका विकास। ऐसा लगता है कि मोदी सरकार उस दिशा में सधे हुए कदम बढ़ा रही है। आलोचनाओं और कुछ रूकावटों को दरकिनार कर दें तो पीएम मोदी द्वारा लांच कोई भी योजना किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं है। सभी योजनओं में उन्‍होंने भारत की 125 करोड़ जनता का साथ मांगा है और यह साथ मिलने के वह हकदार भी हैं।

डिजिटल इंडिया ने भारत के लिए अवसरों का एक नया द्वार खोला है कार्यक्रम में विदेशी उद्योगपतियों की उपस्थिति और उनके द्वारा निवेश की घोषणा एक सुखद भविष्‍य का संकेत है। एक समय था जब भारतीय रोजी-रोटी कमाने विदेश जाया करता था, आज भी जाता है लेकिन आज विदेशी भी भारत में अपनी रोजी-रोटी कमाने आता है। कारण, कि भारत 125 करोड़ आबादी और जिसमें 65 प्रतिशत युवा आबादी है, का देश है, जहां सस्‍ते श्रम और कम लागत में उत्‍पादन कर पैसा कमाया जा सकता है। भारतीय और विदेशी निवेशकों की यही सोच देश के प्रगति का पथ प्रशस्‍त करेगी। भारत विश्‍वगुरू बनकर रहेगा, इंशा-अल्‍लाह।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending