अन्तर्राष्ट्रीय
नेपाल भूकंप : अब तक 5,700 लोगों की मौत
काठमांडू| नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 5,700 हो गई जबकि लगभग 12,000 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी।
इस विनाशकारी भूकंप में सबसे अधिक मौतें सिंधुपालचौक जिले में हुई हैं। यहां पर 1587 लोगों की जान गई है। वहीं काठमांडू में 1,039, नुवाकोट में 707, धाडिग में 527, कावरे में 275, भक्तपुर में 252 और ललितपुर जिले में 168 लोगों की मौत हुई है।
गृहमंत्रालय के अधीन आने वाले नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक इस आपदा में अभी तक 11,538 लोग घायल हुए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने चेताया है कि मृतकों की संख्या 10,000 पहुंच सकती है।
नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने भूकंप में 13 लाख घरों के पूरी तरह से और 85,856 घरों के आंशिक रूप से प्रभावित होने की बात कही है। 10,000 से अधिक सरकारी इमारतें इस जलजले में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं।
इसी बीच गुरुवार को सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच तीन झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक पहले दो झटकों की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.7 मापी गई जबकि तीसरे झटके की तीव्रता 3.9 मापी गई।
अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत, समर्थकों ने लगाए USA-USA के नारे
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल करते हुए कमला हैरिस को हरा दिया है। फॉक्स न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। ऐसे में ये साफ है कि अब अमेरिका की कमान डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी। चुआव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। इस दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे।
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा जब तक हम अपने बच्चों को मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं दे देते आप इसके पात्र हैं।
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हम अपने देश को ठीक करने में मदद करने जा रहे हैं। हमारे पास एक ऐसा देश है जिसे मदद की ज़रूरत है। हम अपनी सीमाओं को ठीक करने जा रहे हैं। आज रात इतिहास एक कारण से है और कारण सिर्फ इतना है कि, हमने उन बाधाओं को पार कर लिया जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था, यह बिल्कुल स्पष्ट है कि हमने सबसे अविश्वसनीय राजनीतिक जीत हासिल की है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन20 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा