Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई

Published

on

नई-दिल्ली,राष्ट्रपति-प्रणब-मुखर्जी,प्रधानमंत्री-नरेंद्र-मोदी,आईसीसी-विश्व-कप-2015,रोहित-शर्मा,एमसीजी

Loading

नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश पर भारत को मिली 109 रनों की जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी। मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर हुए इस मैच में भारत ने रोहित शर्मा (137) और सुरेश रैना (65) की नायाब पारियों की बदौलत 302 रनों का स्कोर खड़ा किया और बांग्लादेश की पारी 193 रनों पर समेट 109 रनों से यह मैच जीत लिया।

इस जीत के साथ भारतीय टीम विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया, जहां उनका मुकाबला आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को होने वाले तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा। राष्ट्रपति ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में कहा, “भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ जीत की बधाई। दोनों टीमों की खेल भावना सराहनीय रही।” प्रधानमंत्री ने भी ट्वीट किया, “शानदार खेल, शानदार प्रदर्शन! भारतीय टीम को एकबार फिर बधाई।” भारत की जीत के नायक रोहित शर्मा रहे, हालांकि उमेश यादव ने भी गेंदबाजी में अहम योगदान दिया। उमेश ने 3.44 की इकॉनमी से सिर्फ 31 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भी भारतीय टीम को बधाई दी।

नेशनल

मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थी। एम्स में उन्हें भर्ती करवाया गया था। शारदा सिन्हा को बिहार की स्वर कोकिला कहा जाता था।

गायिका शारदा सिन्हा को साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। शारदा सिन्हा का जन्म 1 अक्टूबर, 1952 को सुपौल जिले के एक गांव हुलसा में हुआ था। बेमिसाल शख्सियत शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के अलावा भोजपुरी कोकिला, भिखारी ठाकुर सम्मान, बिहार रत्न, मिथिलि विभूति सहित कई सम्मान मिले हैं। शारदा सिन्हा ने भोजपुरी, मगही और मैथिली भाषाओं में विवाह और छठ के गीत गाए हैं जो लोगों के बीच काफी प्रचलित हुए।

शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थीं। सोमवार की शाम को शारदा सिन्हा को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में अगला शिफ्ट किया गया था। इसके बाद जब उनकी हालत बिगड़ी लेख उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। शारदा सिन्हा का ऑक्सीजन लेवल गिर गया था और फिर उनकी हालत हो गई थी। शारदा सिन्हा मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन स्थिति में थीं।

 

Continue Reading

Trending