मनोरंजन
हमारा सिनेमा दुनिया के सिनेमा से कम नहीं: नवाजुद्दीन
नई दिल्ली | अपने दमदार अभिनय के साथ रियल ऐक्टर कहे जाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि भारतीय फिल्मों की गुणवत्ता विश्व स्तर की सिनेमा जितनी ही है। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 2’, ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से खास पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन ने बताया है कि हमारा सिनेमा दुनिया के किसी भी सिनेमा से कम नहीं है। हम अच्छी फिल्में बनाते हैं। इसकी दुनियाभर में विशेष रूप से फिल्मोत्सवों में सराहना हो रही है। किसी कलाकार के लिए अपने अभिनय कौशल को साबित करने के लिए हॉलीवुड फिल्मों में काम करना जरूरी नहीं है।
उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता कि मुझे हॉलीवुड फिल्मों में जाने की जरूरत है। अगर मुझे हॉलीवुड फिल्मों का अवसर मिला तो मैं इस पर विचार करूंगा, लेकिन इसके लिए ‘करूं या मरूं’ की स्थिति नहीं है। हॉलीवुड फिल्म ‘लायन’ में नजर आने वाले हैं।
नवाजुद्दीन चाहते हैं कि वह बस एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा मैं कभी नहीं सोचता कि लोग मुझसे प्रेरित हों। मैं यहां सिर्फ काम करने आया हूं। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि जो मैं चाहता था वो मुझे मिला। लोग मेरे काम से प्रेरित हो रहे हैं। इसलिए मुझे हर फिल्म के साथ अपने अभिनय का स्तर ऊंचा उठाना चाहिए। मैं ईमानदारी और कड़ी मेहनत पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करता हूं। यही दो चीजें हैं|जिस पर मेरा नियंत्रण है बाकी तो दर्शकों पर निर्भर करता है।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 hour ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार